Mirzapur 3 Release Date: अब जून में नहीं, इसी महीने रिलीज होगी Mirzapur 3! जेपी यादव की पोस्ट से फैंस परेशान

Mirzapur 3 Release Date: अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज Mirzapur 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. काफी समय से लोग चाह रहे हैं कि इस सीरीज की रिलीज डेट सामने आए, लेकिन मेकर्स चर्चा पर चर्चा क्रिएट करने में लगे हुए हैं. कभी मेकर्स A, B, C सीरीज तो कभी किरदारों के वीडियो के जरिए फैंस का उत्साह बढ़ा रहे हैं. अब Mirzapur 3 की नई रिलीज डेट भी सामने आ रही है. आइए जानते हैं.

अब जून में रिलीज नहीं होगी Mirzapur 3

Mirzapur Season 3 के जून 2024 में रिलीज होने की उम्मीद थी, लेकिन अब शायद ऐसा नहीं हो पाएगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने एक टीजर रिलीज किया, जिसमें Mirzapur में जेपी यादव का किरदार निभाने वाले एक्टर प्रमोद पाठक ने डेट को लेकर कंफ्यूजन और बढ़ा दिया है. टीजर में जेपी यादव ने मिर्जापुर की तारीख 22 अगस्त को लेकर सधे अंदाज में चर्चा की।

यह भी पढ़े : Oppo Reno 11 Pro 2024 जो की शानदार बैटरी क्वालिटी के साथ आती है

रिलीज डेट पर क्या बोले यादव जी

मिर्जापुर की तारीख के बारे में पूछे जाने पर बैकग्राउंड से एक शख्स की आवाज आई, ‘यादव जी तारीख बताइए, भैया जी तारीख बताइए’। आम खाते हुए जेपी यादव ने कहा, ’22 अगस्त लिख लीजिए’। फिर सवाल है, ‘भैया जी कंफर्म कीजिए’? इस पर जेपी यादव ने कहा, ‘ये किसी राजनेता की जुबान है’। वहीं, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मिर्जापुर वेब सीरीज दिसंबर में रिलीज होने वाली है। इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वेब सीरीज 3 जुलाई से पहले रिलीज हो जाएगी।

यह भी पढ़े : Oppo Reno 11 Pro 2024 जो की शानदार बैटरी क्वालिटी के साथ आती है

कब रिलीज होगी मिर्जापुर 3? वहीं, मिर्जापुर 3 को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि सीजन 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर 9 जुलाई के आसपास रिलीज होगा। फैंस इस सीजन के जून में ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में एक बार फिर रिलीज डेट आगे बढ़ाए जाने से लोग इस बात को लेकर भी असमंजस की स्थिति में हैं कि आखिर मिर्जापुर 3 कब रिलीज होगी।अभी तक मेकर्स ने इसके लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!