सेवा पूरी कर ग्राम लौटे ग्राम पंचायत बानूर के जवान का किया भव्य स्वागत। ग्राम बानूर के जवान कैलाश कोरसने के द्वारा भारतीय सेना में अपनी सेवा पूर्ण कर लौटने पर ग्राम वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जहां कैलाश अपनी सेवाएं जम्मू कश्मीर में दे रहे थे। जो सेवा समाप्त करके ग्राम लौटे है।
Pan Card Apply Online 2.0: पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2.0 (2024)
जहां ग्राम वासियों द्वारा जवान का उभारिया स्टाफ पर भव्य स्वागत किया गया। समाजसेवी विशाल डोंगरे एवं जवान के भाई प्रकाश कोरसने ने बतलाया कि हाइवे स्टाफ उभारिया से जवान का स्वागत करके ग्राम बानूर गाजे बाजे के साथ लाया गया जहां शासकीय शाला में स्वागत किया गया पुनः हनुमान मंदिर पर पूजा करके ग्राम में रैली निकाली गई। जिसमें समस्त ग्रामीण सम्मिलित हुए। तत्पश्चात भोजन प्रसादी के पश्चात स्वागत समारोह का समापन किया गया।
Apply Birth Certificate Online: जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (2024)
1 thought on “सेवा पूरी कर ग्राम लौटे ग्राम पंचायत बानूर के जवान का किया भव्य स्वागत।”