Breaking news: गिरिराज शुगर मिल रिबोर करने पर नही हुआ समाधान, जल्द कारवाही की मांग।सांईखेड़ा ग्राम पंचायत ने थाने में आवेदन देकर गिरीराज शुगर मिल और हैंडपंप को तोड़कर रीबोर करने वाले बोरिंग मशीन के खिलाफ थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। हालाकि मामले में पुलिस जांच कर रही है। इधर पीएचई विभाग ने भी मामले को संज्ञान में लेकर इंजीनियर से जांच कराई है। इंजीनियर ने मौके पर मुआयना कर अपनी रिपोर्ट एसडीओ को दी है। हालाकि जिस है।
हैंडपंप में मोटर डाली गई है उसे अब तक जब्त नहीं किया गया है। जबकि पीएचई विभाग को नियम से मोटर जब्त कर लेनी चाहिए थी। खैर इंजीनियर प्रफुल्ल पाटनकर कहना है कि यह बात सही है कि किसी भी निजी कंपनी को सरकारी बोर से पानी लेने की परमिशन नहीं होती है। खैर हमने जांच कर रिपोर्ट एसडीओ सर को दे दी है। आगे की कार्रवाई वहीं करेंगे। मामले में लंबी कार्रवाई होना तो तय है।