Road Accident : ट्रक ने मारी टक्कर, कार जा गिरी खंती में। नेशनल हाइवे ससुन्दरा के पास आरटीओ चेक पोस्ट के पास बीती रात को एक ट्रक ने कार सवार को टक्कर मार दी जिससे कार अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी गनीमत रही है कार सवार की सूज भुज से कार नही पलटी, बता दे की कार सवार परिवार भोपाल से रायपुर जा रहा था ट्रक ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है यही नही आपको बता दे की कार में सवार रायपुर निवासी दिनेश पिता सत्यपाल सिंह, पत्नी अनीता, पुत्री अंशिका, पुत्र अंश के साथ कार में सवार होकर भोपाल से रायपुर जा रहे थे। यह परिवार रायपुर का रहने वाला है जिससे तुरंत सभी लोगो को 108 से प्राथमिक उपचार के।लिए ले जाया गया।