बेकाबू बाइक खम्बे से टकराई, मामा की हुई मौत भांजा घायल। आये दीन सड़क दुर्घटना के केश काफी अधिक बढ़ते नजर आ रहे है हाल ही में चिचोली के मलाजपुर के पास एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर खम्बे में जा घुसी जिसकी वजह से युवक को गभीर चोट आने के बाद उसे जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया जहा उसकी मौत हो गयी और 6 वर्षीय भांजे को चोट आई है वह घायल है जिसका इलाज जारी है।
मृतक की पहचान ग्राम करपा आमला निवासी हरिराम पिता नेहरू आहाके के रूप में हुई है। युवक अपने भांजे के साथ जा रहा था उसी वक्त उसकी बाइक खम्बे ने जा घुसी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ, परिजनों ने बताया की मृतक युवक अपने बहन के घर 8,10 से रह रहा था वह बहन के घर रहकर मजदूरी करता था।