ट्रैक्टर पलटने से युवक की इलाज के दौरान मौत। बैतूल जिले के ग्राम बिसनुर के पास अनियांत्रिक होकर ट्रैक्टर पलट गया जिसमे युवक की मौत हो गयी मृतक युवक का नाम प्रभुदयाल पिता देवमन (42) गेहूबारसा से अपने गांव बिसनूर ट्रेक्टर लेकर आ रहा था इसी दौरान ट्रेक्टर अनियांत्रिक होकर पलट गया जिसमे किसान के सिर में गंभीर चोट आ गयी थी राहगीरों द्वारा मृतक के परिजनों को इसकी सुचना की गयी उसे गंभीर हालात में इलाज के लिए पहुचाया गया जहा उसकी मौत हो गयी मृतक युवक 3 भाई थे याज सबसे छोटा भाई जिसका एक पुत्र है। किसान ट्रेक्टर से मॉल ढोने का कार्य करता था।