15 वर्षीय किशोरी ने घर के पीछे पेड़ पर लगाई फाँसी, 20 फीट ऊंचाई पर लगाया फंदा, 15 वर्षीय किशोरी ने अपने घर के पीछे बाड़े में लगे इमली के पेड़ पर फांसी लगा ली लेकिन अभी तक फाँसी लगाने का मुख्य कारन सामने नही आया है, आपको बता दे की युवती ने सुबह घर पर काम किया और अपने चाची से बातचीत करने लगी बात होने के बाद वह अपने घर के पीछे बाड़े में चले गयी बहुत देर तक वापस नही आने पर चाची उसे देखने गयी तो युवती का शव ईमली के पेड़ पर लटका मिला चाची ने चाचा को बुलाया तुरंत युवती को पेड़ से उतारकर इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बैतूल बाजार थाना प्रभारी अंजना धुर्वे के अनुसार घटना के समय किशोरी के माता-पिता घर पर नहीं थे। वह अपने अपने काम पर गए हुए थे युवती घर पर अकेले ही थी, पुलिस द्वारा घटना की बारीकी से जाँच कर रही है अभी तक किसी भी तरह की मुख्य जानकारी नही लगी है।