होटल के रसोइए का संदिग्ध हालात में तालाब के पास मिला शव। बैतूल में एक होटल में रसोइए का फूटे तालाब के पास शव मिला है आपको बता दे की यह युवक जिसकी उम्र 36 वर्षीय है यह राजू बिशंद्रे पाथाखेड़ा के राजेंद्र नगर का रहने वाला था और स्थानीय होटल में रसोइए के रूप में कार्यरत था। यह अपने बहन से मिलने मुलताई के पास एक गांव जा रहा था लेकिन पंहुचा नही जिसके पास इसकी खोजबीन शुरू की गयी तब इस बात की पुष्टि हो पाई है।
आपको बता दे की मौके पर पहुची पुलिस द्वारा बताया गया है शव के पास से आधार कार्ड मिला है जिससे इसकी पहचान की गयी है परिजनों को पुष्टि के लिए बुलाया गया है प्राथमिक जाँच से यह पता चल रहा है की युवक की अधिक ठण्ड लगने से हार्ट अटेक आने से इसकी मौत हुई है युवक के पास से कम कपडे मिलने की वजह से ठण्ड लगने से इसकी मौत हुई है।
युवक स्थानीय होटल में रसोइया के कार्य करता था लेकिन यह बैतूल क्यू रुखा था इसकी कोई पुष्टि नही हो पा रही है आपको बता दे की युवक के पीएम करने के बाद ही इसकी पूरी जानकारी स्पष्ठ होगी की युवक की मौत किस वजह से हुई है।