NEET SS Result 2021: नीट सुपर स्पेशियलिटी रिजल्ट घोषित, 10 जनवरी को हुई थी परीक्षा

NEET SS Result 2021: नीट सुपर स्पेशियलिटी 2021 (NBE, NEET SS Results) रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, (National Board of Examinations, NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, सुपर स्पेशियलिटी (National Eligibility cum Entrance Test, Super Specialty or NEET SS Result 2021) परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद अपना स्कोर देख सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट और आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।

istockphoto 1302675611 612x612 1
NEET SS Result 2021: नीट सुपर स्पेशियलिटी रिजल्ट घोषित, 10 जनवरी को हुई थी परीक्षा

NEET SS Result 2021: नीट सुपर स्पेशियलिटी रिजल्ट ऐसे करें चेक

नीट सुपर स्पेशियलिटी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट – nbe.edu.in पर जाना होगा।

इसके बाद होमपेज पर, ‘नीट एसएस 2021’ पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें और फिर ‘परिणाम’ टैब पर क्लिक करें। अब विशिष्टताओं की कई श्रेणियों के साथ एक नया पृष्ठ खुलेगा।

इसके बाद, उस पर क्लिक करें जिसके लिए आप उपस्थित हुए थे, जिसके बाद परिणाम पीडीएफ के साथ एक नया पेज खुलेगा। अपना रोल नंबर देखने के लिए इसके माध्यम से स्क्रॉल करें। अब यदि आवश्यक हो तो आप परिणाम की एक प्रति प्रिंट भी कर सकते हैं या अपने स्कोरकार्ड की प्रतीक्षा कर सकते हैं।

NEET SS Result 2021
NEET SS Result 2021

बता दें कि NEET SS परीक्षा 10 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी। मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा पहले 2021 शुरू में होनी थी, लेकिन पाठ्यक्रम और मामले की सुनवाई के संबंध में कई मुद्दों के कारण इसमें देरी हुई।

लेकिन अब परीक्षा के बाद परिणाम जारी कर दिया गया है। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!