ग्राम पंचायत बानूर की समस्या को लेकर ग्रामीणों से कलेक्टर को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये ज्ञापन सौंपा तथा समस्यायें सुलझाने हेतू ग्राम बानूर में चौपाल लगाने हेतू भी निवेदन किया।
ग्राम में हो रही अनियमितताओं, प्रतिनिधियों की मनमानी विकास निर्माण कार्यो को लेकर अनियमितताओं सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण, गलत लाभ पहुंचाने, बिजली विभाग के द्वारा दबंग लोगों को लाभ पहुंचाने घटियां निर्माण बिना ग्राम सभा या बिना पंचों एवं प्रस्ताव लिये निर्माण कार्य नलजल योजनाओं में
दबाव बतलाकर गलत लाभ के लिये विस्तार आवास शौचालय तथा अन्य सरकारी योजनाओं में अनियमितताओं अवैध उत्खनन, आदि को लेकर रौंस व्याप्त है। जहां कलेक्टर महोदय से ग्राम चौपाल लगाने हेतू भी निवेदन किया तथा सभी कार्यो तथा अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
तथा समस्त ग्राम में कार्यों योजनाओं एवं राशियों को लेकर पुर्नजांच करके उपयुक्त कार्यवाही हेतू ज्ञापन सौंपा। जिसमें भाजपा युवा नेता विशाल डोंगरे, जयदीप बड़ोदे, संदीप बड़ोदे, आशीष बडोंदे, दशरथ सिरसाम, हरीराम बड़ोदे, राजा नागले, दसरथ डोंगरदिये, गोविंद पवार,
ओंकार बुआड़े, पंकज पांसे, रितेश डोंगरे, अरुण गुजरकर, भादु बड़ोदे, सुनिल बड़ोदे, नामदेव मोहबे, किशोरी बड़खाने, रामकली बड़खाने, राकेश डिगरसे, मुन्नलाल उईके, बलदेव भगत, मनीराम सिरसाम, कृपाराम, मदन, सदन इवने, मगन इवने, सोनू, शिवचरण, दीलिप, शिवपाल,
अतीत धुर्वे, अभिषेक, पंकज धुर्वे, चुब्बी इवने ओझा इवने आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।