Cabinet Secretariat Recruitment 2022: उम्मीदवार आवेदन करने से पहले दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें. जो भी उम्मीदवार भारत सरकार (Government of India) में नौकरी (Sarkari Naukri) करना चाहते हैं, वे इस भर्ती (कैबिनेट सचिवालय भर्ती 2022) प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं.
Cabinet Secretariat Recruitment 2022: भारत सरकार (Government of India) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का मन बना रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है.
इसके लिए Cabinet Secretariat ने डिप्टी फील्ड ऑफिसर (जीडी) [ग्रुप ‘बी’] के पदों पर भर्ती (कैबिनेट सचिवालय भर्ती 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Cabinet Secretariat Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Cabinet Secretariat की आधिकारिक वेबसाइट cabsec.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों कैबिनेट सचिवालय भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मार्च है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS पर क्लिक करके भी इन पदों (Cabinet Secretariat Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
साथ ही इस लिंक http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_58101 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (Cabinet Secretariat Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती कैबिनेट सचिवालय भर्ती 2022 प्रक्रिया के तहत कुल 38 पदों को भरा जाएगा.
Cabinet Secretariat Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथि
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 04 मार्च 2022
कैबिनेट सचिवालय भर्ती 2022 के लिए रिक्ति विवरण
कुल – 38 पद
बलूची – 04
भासा – 02
बर्मी –
04
दारी – 04
जोंखा – 04
धिवेही – 04
काचिन – 04
सिंहल – 04
कैबिनेट सचिवालय भर्ती 2022 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों के पास किसी एक भाषा के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए या दिए गए भाषा में दो साल के डिप्लोमा के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
कैबिनेट सचिवालय भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
कैबिनेट सचिवालय भर्ती 2022 के लिए वेतन
उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर रु. 44,900/- दिया जाएगा.