MP Board: भोपाल। मध्य प्रदेश में बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है, प्रदेश में इस बार भी 12वीं के छात्रों का अच्छा रिजल्ट आया है. एमपी में 12वीं पास कर चुके छात्रों के लिए एक अहम खबर सामने आई है. आज से प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
MP Board: शैक्षणिक सत्र 2022-23 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू
मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कॉलेजों में आज से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश के महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आज से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि कोरोना काल के चलते पिछले दो सालों से समय पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी.
लेकिन अब समय पर सभी छात्रों के प्रवेश होंगे. बता दें कि इस बार खेल कूद, कला, संस्कृति, एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस के विद्यार्थियों के लिए सभी कॉलेजों में पांच-पांच सीटों की वृद्धि करते हुए आउट राइट प्रवेश दिए जाने का निर्णय लिया गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को मौका मिल सके.
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार कुछ नवाचार भी किए गए हैं, बच्चों को बार-बार भटकना नहीं पड़ेगा, वह एक साथ 15 कॉलेजों का चयन कर सकेंगे. जबकि ऑनलाइन की प्रक्रिया को भी और सरल किया गया है. मंत्री मोहन यादव ने नए सत्र में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं.
ऑनलाइन होंगी पूरी प्रवेश प्रक्रिया
उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि एक छात्र शैक्षणिक सत्र 2022- 23 के लिए होगा प्रवेश के लिए एक बार में अधिकतम 15 कॉलेजों का चयन कर सकेगा. जहां सभी दस्तावेजों के आधार पर हेल्प सेंटर में सत्यापन किया जाएगा.
अगर किसी छात्र के दस्तावेजों अस्पष्टता होगी तो कॉलेज की तरफ से सूचित किया जाएगा. कॉलेज में चयन होने के बाद छात्रों को कॉलेज जाकर मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा. जिसके बाद ऑनलाइन प्रवेश प्रकिया पूरी होगी.
जून में जारी होगा कटऑफ
उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से बताया गया कि कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया 30 मई तक चलेगी, उसके बाद छात्रों के अंकों के आधार पर जून में कटऑफ जारी होगा. जिसके बाद छात्र कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.