Rahul Gandhi News : देश की अर्थव्यवस्था में फैल रहा डबल ए वैरिएंट, राहुल ने किसके लिए कही यह बात?

Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्‍होंने आरोप लगाया है कि सरकार ने दो हिंदुस्‍तान बना दिए हैं। एक गरीबों का है। दूसरों अमीरों का।



Rahul Gandhi

 

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi Speech in Lok Sabha) ने बुधवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार में दो हिंदुस्तान बन गए हैं।




 

Follow Me On Google News CLICK HERE




 

इनमें से एक अमीरों और दूसरा गरीबों के लिए है। संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण (President Address) पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि देश के सामने खड़ी प्रमुख चुनौतियों का अभिभाषण में उल्लेख नहीं किया गया है।





 

Rahul Gandhi : देश की अर्थव्यवस्था में फैल रहा डबल ए वैरिएंट, राहुल ने किसके लिए कही यह बात?
Rahul Gandhi : देश की अर्थव्यवस्था में फैल रहा डबल ए वैरिएंट, राहुल ने किसके लिए कही यह बात?

 




 

उन्‍होंने उद्योगपति अंबानी और अडानी (Rahul Gandhi Targets Ambani and Adani) को भी निशाने पर लिया। राहुल ने इन्‍हें ‘डबल ए’ वैरिएंट (Double A Variant) करार दिया जो देश की अर्थव्यवस्था में बढ़ रहा है।

 


उन्होंने कहा, ‘अभिभाषण में कई रणनीतिक मुद्दों को नहीं छुआ गया है। कई प्रमुख चुनौतियों का उल्लेख नहीं हुआ। तीन बुनियादी विषयों पर इसमें बात नहीं हुई। सबसे महत्वपूर्ण है कि अब दो भारत हैं। एक अमीरों का हिंदुस्तान है, दूसरा हिंदुस्तान गरीबों के लिए है। इनमें खाई बढ़ती जा रही है।’

 

राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को सुझाव देता हूं कि दो हिन्दुस्तान को साथ लाने की दिशा में काम करें जिन्हें उनकी सरकार ने सृजित किया है।’

उन्होंने यह भी कहा, ‘अभिभाषण में बेरोजगारी के बारे में एक शब्द नहीं है। आज देश का युवा रोजगार ढूंढ़ रहा है। यह सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है।’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘पिछले साल तीन करोड़ युवाओं को रोजगार गंवाने पड़े। बीते 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी देश में आज है…इस सरकार ने असंगठित क्षेत्र और छोटे कारोबारों पर आक्रमण किया। नोटबंदी और गलत तरीके से जीएसटी लागू करके आक्रमण किया गया।’





 

Rahul Gandhi Targets Ambani and Adani
Rahul Gandhi Targets Ambani and Adani

 

राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को सुझाव देता हूं कि दो हिन्दुस्तान को साथ लाने की दिशा में काम करें जिन्हें उनकी सरकार ने सृजित किया है।’

उन्होंने यह भी कहा, ‘अभिभाषण में बेरोजगारी के बारे में एक शब्द नहीं है। आज देश का युवा रोजगार ढूंढ़ रहा है। यह सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है।’




 

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘पिछले साल तीन करोड़ युवाओं को रोजगार गंवाने पड़े। बीते 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी देश में आज है…इस सरकार ने असंगठित क्षेत्र और छोटे कारोबारों पर आक्रमण किया।

 


नोटबंदी और गलत तरीके से जीएसटी लागू करके आक्रमण किया गया।’

 

 


Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!