तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत, 2 लोग घायल। बैतूल से चिचोली जा रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी जिसमे एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी और मृतक युवक के साला साली का निजी हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
आपको बता दे की मृतक युवक की 2 महीने पहले शादी हुई थी युवक की पहचान भैसदेही निवासी अनिल प्रजापति के रूप में हुई है। अनिल अपने साले दीपक और साली ज्योति के साथ बैतूल से चिचोली लौट रहा था। चिचोली रोड पर जीन बोरगांव के पास तेज रफ़्तार ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गयी।