Aadhaar Card Photo Update: 2022 नही है आपकी फोटो पसंद तो जाने ये स्टेप?

Aadhaar Card Photo Update: अगर आपके आधार कार्ड में पुरानी फोटो है, जिसे आप बदलना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. हम आपको आधार कार्ड में फोटो चेंज करने का तरीका बता रहे हैं.

UIDAI Photo Update: देश में आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्युमेंट है. हर सरकारी काम में इसकी जरूरत पड़ती है. बैंक अकाउंट से लेकर स्कूल एडमिशन में इसकी जरूरत पड़ती है.

आपको पता होगा कि आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, जेंडर, पता और फोटोग्राफ का डिटेल होता है. कई लोगों को आधार कार्ड बनवाए हुए काफी समय हो चुका है. ऐसे में उनका फोटो पुरानी हो जाती है, जिससे वो साफ नहीं दिखती.

Aadhaar Card Photo Update फोटो साफ न होने से होती है कई दिक्कतें

Aadhaar Card Photo Update फोटो साफ न आने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर आपके आधार कार्ड में भी ये दिक्कत है, तो हम आपकी परेशानी खत्म करने का तरीका बता रहे हैं. आज हम आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने का प्रोसेस बता रहे हैं.

अब आप आसानी से अपने आधार कार्ड का फोटो चेंज कर पाएंगे. आप आधार एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र में जाकर अपना फोटो बदल सकते हैं. हालांकि इसके लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट से आधार नॉमिनेशन फॉर्म की जरूरत पड़ेगी.

Aadhaar Card Photo Update
Aadhaar Card Photo Update

ऐसे बदल सकते हैं

आधार कार्ड में फोटो Aadhaar Card Photo Update कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आधार कार्ड में एक नया फोटो अपलोड कर सकते हैं.

ये प्रोसेस काफी आसान है और इसके लिए किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी.

स्टेप 1: UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: अपने आधार कार्ड की तस्वीर बदलने के लिए एक फॉर्म भरें.

स्टेप 3: अपनी तस्वीर बदलने के लिए आपको अपने क्षेत्र के आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाना होगा.

स्टेप 4: अब आधार एनरोलमेंट एग्जीक्यूटिव के पास ये फॉर्म जमा करें.

स्टेप 5: इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको 25 रुपये फीस जमा करनी होगी.

स्टेप 6: आधार एनरोलमेंट सेंटर में विभाग का एक अधिकारी आपकी एक नई तस्वीर खिंचेगा और उसे आधार कार्ड में अपलोड करेगा.

स्टेप 7. आधार एनरोलमेंट एग्जीक्यूटिव आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) और अक्नोलेजमेंट स्लिप (Acknowledgement slip) देगा.

चरण 8. यूआरएन के साथ आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आधार अपडेट स्टेटस की जांच कर सकते हैं.

UIDAI ने दी है अहम जानकारीहाल ही में आधार कार्ड पर निगरानी रखने वाली संस्था UIDAI की तरफ से कहा गया है क‍ि खुले बाजार से बनने वाले पीवीसी आधार कार्ड की कॉपी का यूज नहीं करें.

UIDAI ने अपने ट्वीट में कहा ‘यद‍ि कोई ग्राहक पीवीसी कार्ड या प्लास्टिक कार्ड या स्मार्ट आधार कार्ड (Smart Aadhaar Card) खुले बाजार से बनवाता है तो वो मान्य नहीं होगा. UIDAI ने यह भी बताया कि ग्राहक किसी भी आधार कार्ड के जरिए अपना काम चला सकते हैं.’

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!