Aadhaar Card Update 2022: अब इन आसान तरीको से जाने घर बैठे आधार मे DOB बदलना , देखे पूरी प्रोसैस

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. किसी सरकारी योजना का लाभ लेने, बैंक संबंधी कोई काम कराने से लेकर बच्चों के स्कूल एडमिशन और सरकारी राशन की दुकान तक सभी जगह आधार की जरूरत पड़ती है.

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. किसी सरकारी योजना का लाभ लेने, बैंक संबंधी कोई काम कराने से लेकर बच्चों के स्कूल एडमिशन और सरकारी राशन की दुकान तक सभी जगह आधार की जरूरत पड़ती है. आधार में कुछ बदलाव कराना हो तो उसके लिए आपको आधार केंद्र जाना पड़ता है.

आधार कार्ड Aadhaar Card Update में ऐसे करें बदलाव 

लेकिन अब आप घर बैठे खुद ही Aadhaar Card Update अपने आधार में बदलाव कर सकते हैं. आप आसानी से अपने आधार कार्ड में अपना जन्मतिथि का बदलाव कर सकते हैं. आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in के अनुसार अगर आप अपने आधार में कुछ करेक्शन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए दो चांस मिलेंगे. लेकिन इसमें भी कुछ निएम और शर्तें लागू होती हैं.

Aadhaar Update: अब इन आसान तरीको से जाने घर बैठे आधार मे DOB बदलना , देखे पूरी प्रोसैस
Aadhaar Update: अब इन आसान तरीको से जाने घर बैठे आधार मे DOB बदलना , देखे पूरी प्रोसैस

कितनी बार कर सकते हैं आधार में करेक्शन?

1. नाम (Name): सिर्फ दो बार चेंज किया जा सकता है.
2. जम्न तिथि (Date of Birth): केवल एक बार करेक्शन हो सकता है.
3. लिंग (Gender): इसमें भी आप केवल एक ही बार बदलाव कर कर सकते हैं.

इन बदलावों के लिए तय नहीं कोई सीमा

पता (Address): इसकी कोई सीमा नहीं है, क्योंकि लोग घर बदलने या जगह बदलने के बाद इसे बदलवाते हैं, जो जरूरी भी है.
फोटो (Photo): अगर फोटो क्लियर नहीं है या फिर किसी भी वजह से इसे कितनी बार भी सही कराया जा सकता है.
मोबाइल नंबर (Mobile No.): इसमें भी कोई सीमा नहीं है, कितनी बार भी करेक्शन कराया जा सकता है.

 

घर बैठे इस तरह करें DOB अपडेट

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा.
2. यहां आपको ‘MY Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Update Your Aadhaar’ पर जाना होगा.
3. इसके बाद ‘Update your Demographics Data Online’ पर क्लिक करना होगा.
4.  यहां क्लिक करते ही आप UIDAI की सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट ssup.uidai.gov.in पर पहुंच जाएंगे.
5. इसके अलावा आप डायरेक्ट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर भी विजिट कर सकते हैं.

6. अब यहां आप ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें.
7. नए खुले पेज पर 12 डिजिट के आधार नंबर से लॉग-इन करना होगा
8. इसके बाद स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा फिल करें और Send OTP पर क्लिक करें. जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी पहुंच जाएगा.
9.  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें.

Aadhaar Card Update
Aadhaar Card Update

10.  अब नए खुले पेज पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. सपोर्टिंग डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस समेत डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन और एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट
11. नाम, जन्मतिथि, लिंग, पते में से किसी को डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा’ पर क्लिक करना होगा.
12. इसके बाद आपको जिस डिटेल को अपडेट करना है, उसका चुनाव करना होगा.
13. सारे डीटेल्स फीड करने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी आयेगा और उसे आपको वेरीफाई करना होगा. इसके बाद सेव चेंज कर देना है.Aadhaar Card Update

 

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!