Aaj Ka Sone Ka Bhav: देशभर में शादियों की बेला जोरों से चल रही है, जिसे लेकर लोगों में सोना-चांदी की कीमत में काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है।
भारतीय सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत में एक बार फिर काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। अगर आप सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जी रही है।
सोने की कीमत में वीरवार को गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते गोल्ड 193 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है।
चांदी की कीमत में 324 रुपये प्रति किलो की तेजी देखने को मिली। इससे एकबार फिर सोना जहां 51,000 के पहुंच गया है। चांदी 61,000 के करीब कारोबार कर रही है।
इस गिरावट के बाद सोना जहां अपने ऑल टाइम हाई से करीब 5300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 19,000 रुपये प्रति किलो की दर से भी सस्ता मिल रही है।
Aaj Ka Sone Ka Bhav: जानिए 14 से 24 कैरेट गोल्ड का भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में वीरवार को 24 कैरेट सोना की ताजा कीमत 50,861 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 50657 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46589 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 38146 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 29754 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
दिल्ली- 22ct Gold : Rs. 47580, 24ct Gold : Rs. 51900, Silver Price : Rs. 61150
मुंबई- 22ct Gold : Rs. 47550, 24ct Gold : Rs. 51870, Silver Price : Rs. 61150
कोलकाता- 22ct Gold : Rs. 47580, 24ct Gold : Rs. 51900, Silver Price : Rs. 61150
चेन्नई- 22ct Gold : Rs. 47650, 24ct Gold : Rs. 51980, Silver Price : Rs. 66000
हैदराबाद- 22ct Gold : Rs. 47550, 24ct Gold : Rs. 51870, Silver Price : Rs. 66000
बंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 47580, 24ct Gold : Rs. 51900, Silver Price : Rs. 66000
- ऐसे जानें सोने की शुद्धता
भारतीय सर्राफा बाजार में ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है। इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं। इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है।
इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा।