Adipurush box office collection: आदिपुरुष की पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 140करोड़ रुपये के हुई पार, आदिपुरुष फ़िल्म को देखने के लिए पहले ही दिन से दर्शक काफी अधिक् उत्सुक रहे है इस फ़िल्म को रिलीज के पहले ही इतनी अधिक सुर्खिया मिलने लग गयी थी जिसकी वजह सइ इसे देखने के लिए फेन्स काफी अधिक् उत्सुक होने लगे है जिससे पहले दिन की कमाई 140करोड़ रु के पार चले गयी है।
यह भी देखे:- Ujjain News: शुक्रवार को बाबा महाकाल का भस्म आरती में दिखा नया रूप
यह फ़िल्म रिलीज के बाद विवादों में भी आने लगी थी जिसके बाद इस फ़िल्म के राईटर और निर्देशक पर करवाई दर्ज करवाई गयी है इतना ही नही इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे प्रभास के कुछ डाइलोग ऐसे रहे है जो काफी अधिक विवादों में है जिसके ऊपर राईटर ने जवाब दिया है।
यह भी देखे:- Mahindra Bolero Neo मिल रही है अब डायरेक्ट 65,000रु सस्ते में, नियमित तारिक तक है वैलिड
फ़िल्म आदिपुरुष राईटर ने दिया यह जवाब
फ़िल्म में दिखाई डीइये भाषा पर भी कई तरह के सवाल जवाब होते नजर आ रहे है जिसे देख फ़िल्म के राईटर ओम राउत ने जवाब देते हुए कहा है की मैंने जान भुजकर इस भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी देखे:- Gwalior News: नाराज हुई पत्नी ने सोते समय पति पे प्राइवेट पार्ट पर डाला ख़ौलता हुआ तेल
टपोरी भाषा का किया इस्तेमाल।
प्रभास , कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर ‘ आदिपुरुष ‘ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई . फिल्म पर लोगों के मिले – जुले रिव्यू आ रहे हैं . किसी को प्रभास की एक्टिंग बहुत अच्छी लग रही है तो कोई फिल्म के VFX और डायलॉग को पसंद नहीं कर रहा है . सोशल मीडिया पर कई लोग फिल्म के डायलॉग की आलोचना कर रहे हैं . फिल्म में ‘ जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे , उनकी लंका लगा देंगे … ‘ , ‘ कपड़ा तेरे बाप का , आग तेरे बाप की , तेल तेरे बाप का , जलेगी भी तेरे बाप की … ‘ , ‘ तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया … ‘ – इस तरह के डायलॉग हैं , जो लोगों के गले नहीं उतर रहे हैं।
यह भी देखे:– Today Betul Mandi Bhav: बैतूल के कृषि मंडी का आज का भाव यह है 15/06/2023