Alia Bhatt Ranveer Singh: आलिया भट्ट से मिलने लंदन पहुचे रणवीर, रानी और राकी से भी हुई मुलाक़ात

Alia Bhatt Ranveer Singh: बॉलीवुड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग शादी के करीब दो महीने बाद ही एक्ट्रेस ने फैंस संग अपनी गुड न्यूज शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया है।

इन दिनों आलिया भट्ट मुंबई से दूर लंदन में अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में बिजी है, जिसमें गैल गैडट और ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ वाले ऐक्टर जेमी डोर्नन भी हैं।

इसी बीच एक्ट्रेस की तस्वीरें सामने आई थी, जिसमे करण जौहर (Karan Johar) और मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के साथ पोज देती नजर आई थी।

वहीं अब आलिया भट्ट की नई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमे एक्टर रणवीर सिंह के साथ पोज दे रही हैं। जी हां रणवीर सिंह भी लंदन जा पहुंचे हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि आलिया और रणवीर लंदन में अपनी आने वाली फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग करेंगे।

Alia Bhatt Ranveer Singh: आलिया भट्ट से मिलने लंदन पहुचे रणवीर, रानी और राकी से भी हुई मुलाक़ात

इस तस्वीर को करण जौहार ने शेयर किया है और लिखा है, ‘मुझे रॉकी और रानी मिले।’ करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंट आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फोटो शेयर की है।

ब्लैक कलर के टॉप पर बड़ा-सा चश्मा पहने आलिया बेहद कूल दिख रही हैं।

Alia Bhatt Ranveer Singh: आलिया भट्ट से मिलने लंदन पहुचे रणवीर, रानी और राकी से भी हुई मुलाक़ात

वहीं, रणवीर भी कम हैंडसम नहीं दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ-साथ आलिया कुछ और फोटोज भी सामने आई है

जिसमे वो लंदन में अपने फैंस संग नजर आ रही है। इन तस्वीरों में ब्लैक ड्रेस कैरी की हुई है और अपने बेबी बंप को छुपाने की कोशिश कर रही है।

Alia Bhatt Ranveer Singh: आलिया भट्ट से मिलने लंदन पहुचे रणवीर, रानी और राकी से भी हुई मुलाक़ात

आपको बता दें सिर्फ आलिया ही नहीं इन दिनों पूरा बॉलीवुड लंदन में जा पहुंचा है। करण जौहर इस समय मां हीरू जौहर और जुड़वा बच्चों यश और रूही के साथ लंदन में फैमिली टाइम बिता रहे हैं।

इससे पहले आलिया से फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी मुलाकात की थी।

Alia Bhatt Ranveer Singh: आलिया भट्ट से मिलने लंदन पहुचे रणवीर, रानी और राकी से भी हुई मुलाक़ात

इनके अलावा शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान, अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना भी लंदन में हैं। इनके अलावा करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी तैमूर और जेह संग वहां वेकेशन मना रहे हैं।

सारा अली खान भी वहां पर मौजूद हैं। बीते दिनों रणबीर कपूर भी आलिया से मिलने जा पहुंचे थे।

Alia Bhatt Ranveer Singh

Read More Post-

.solar stove: अब गैस भरने की झंझट खत्म, आ गया है सोलर चूल्हा, जाने इसकी खासियत

.Malaika Arora Gets TROLLED: कपड़ो के लिए मलाइका हुई ट्रोल , लोग बोल-‘दोनों ने एक दूसरे के कपड़े पहन लिए’

.Bamboo Farming: बांस की बेहतरीन खेती कर कमा सकते है 40 लाख रु तक, जाने पूरी खबर

.Royal Enfield की यह बेहतरीन गाड़ी खरीदे मात्र 6 हजार रु की किस्त मे , जाने पूरे फीचर्स

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!