Alovera Gel: आज के समय में एलोवेरा जेल को कौन नहीं जानता है, जिसे ग्वारपाठा भी कहते है।
अक्सर एलोवेरा का उपयोग त्वचा और बालो में किया जाता है जिससे त्वचा चमकदार दिखती है और बालो का झड़ना बंद हो जाता है।
आपको जैसा पता होंगा की इसे अक्सर पैरो के निचे तलवो पर गर्मी के समय में गर्माहट से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल को लगाया जाता है।
जिससे लगाने से गर्मी से छुटकारा भी मिलता है।यह एक बहुत ही रामबाण उपाय होता है।
आइये अब हम बात करते है घर पर एलोवेरा जेल बनाने की :-
आप अपने घर पर एलोवेरा के कुछ पौधे लगाये।
जिसमे से आपको 1-2 पत्तिया तोड़ लेनी है जिसे आप पानी से अच्छी तरह से साफ कर लेना है।
साफ करने के बाद इसे पट्टी के दोनों किनारो को अच्छी तरह से काट लेना है बिच में लगे जेल को अच्छी तरह से निकाल लेना है।
जेल को निकाल लेने के बाद उसे हैंड ग्लेंडर से अच्छी तरह फेट लेना है जिसके बाद यह तरल जैसा दिखने लगेंगे।
ऐसा करने के बाद इसे किसी क्यूब में जमा कर लेना है इसके बाद आपका 100% बिना किसी रासायनिक के एलोवेरा जेल बन जायेंगा।
आप इसे फ़्रिज में भी 1 महीने तक रख सकते है , और इसका इस्तेमाल भी आसानी से कर सकते है।
एलोवेरा का उपयोग करना प्रकृतिक तरीको से किया जाता है।
एलोवेरा विटामिन सी और ई से भरपूर होता है, जो त्वचा को जवां रखता है।
एलोवेरा जेल लगाने पर बालों और त्वचा को मॉइस्चराइज रखता है।