AMUL ORGANIC WHEAT: हमे सभी को यह पता है की अमूल एक मिल्क बनाने वाली कंपनी है लेकिनभि आप यह जानकार चौक जाएंगी की यह अब किसानो के बाजार मे ऑर्गेनिक गेहूं आटा लेकर आ रहा है।
ऐसे मे हमे यह पता है की किसानो द्वारा उगाये गए गेंहू को बाजारो मे बिकने मे काफी मसक्कतों का सामना करना पढ़ सकता है । आइये हम आपको बताएँगे की यह कैसे हुआ –
जैसा की आपको पता है की ,अमूल ब्रांड के तहत प्रोडक्ट्स की पेशकश करने वाली डेयरी कंपनी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडेरेशन लिमिटेड यानी जीसीएमएमएफ (GCMMF) ने अब ऑर्गेनिक गेहूं आटा की पेशकश कर दी है ।
उन्होने बताया की, शनिवार को ऑर्गेनिक फूड के बाजार (Organic Food Market) में उतरने की घोषणा की गई है ।
अमूल की पूरी तैयारिया हो चुकी है लेकिन अभी बस समय का इंतजार किया जा रहा है ।
AMUL ORGANIC WHEAT
Table of Contents
जल्द आएंगे ये प्रोडक्ट्स भी
जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि इस कारोबार के तहत उतारा गया पहला प्रोडक्ट्स ‘अमूल ऑर्गेनिक होल व्हीट आटा’ है.
कंपनी आगे चलकर मूंग दाल, तुअर दाल, चना दाल और बासमती चावल जैसे उत्पाद भी बाजार में उतारेगी.
ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों की बढ़ेगी आय
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस सोढी ने कहा कि ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को एक साथ लाया जाएगा और दूध एकत्र करने के मॉडल को ही इस कारोबार में भी अपनाया जाएगा.
इससे ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों की आय बढ़ेगी और ऑर्गेनिक खाद्य उद्योग को अधिक लोकतांत्रिक बनाया जा सकेगा.
किसानों का बाजार से जुड़ाव एक बड़ी चुनौती
बयान में कहा गया कि किसानों का बाजार से जुड़ाव एक बड़ी चुनौती है, वहीं ऑर्गेनिक जांच सुविधाएं भी महंगी हैं इसलिए अमूल ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को बाजार से जोड़ने के अलावा देशभर में पांच स्थानों पर ऑर्गेनिक जांच प्रयोगशालाएं भी स्थापित करेगी.
और यह इस तरह की पहली प्रयोगशाला अहमदाबाद में ‘अमूल फेड डेयरी’ में बनाई जा रही है.
जून के पहले हफ्ते से मिलने लगेगा आटा
ऑर्गेनिक आटा जून के पहले हफ्ते से गुजरात में सभी अमूल पार्लरों और खुदरा दुकानों पर मिलने लगेगा. जून के बाद से गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और पुणे में भी ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकेगा।
एक किलोग्राम आटे की कीमत 60 रुपये और पांच किलो आटा 290 रुपये का होगा।