November 5, 2024
Atal Pension Yojana: शादीशुदा लोको के लिए यह स्कीम है बहुत जबर्दस्त हर महीने देंगी 10000 रूपय पेंशन, जाने इसकी पूरी डिटेल्स

Atal Pension Yojana: शादीशुदा लोको के लिए यह स्कीम है बहुत जबर्दस्त हर महीने देंगी 10000 रूपय पेंशन, जाने इसकी पूरी डिटेल्स

Atal Pension Yojana: जैसा की हम सभी को पता होंगा की सरकार द्वारा हमेशा ही कुछ न कुछ नयी नयी योजनाओ का लाभ लेकर आती है ऐसे मे अभी सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना का लाभ लेकर आई है, अगर आप भी अपने रिटायरमेंट को सुरक्षित रखने के लिए सिक्योर रखने के लिए सुरक्षित जगह अगर आप भी निवेश का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें.

जैसा की आपको पता है की , सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana- APY) के बारे में, जिसमें पति और पत्नी अलग अलग अकाउंट खोलकर हर महीने 10,000 रुपये की पेंशन हासिल कर सकते हैं. इस योजना के कई फायदे और भी हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Atal Pension Yojana: क्या है अटल पेंशन योजना?

हम सभी जानते है की, अटल पेंशन योजना क्या है? इसकी स्कीम अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) एक ऐसी सरकारी योजना है जिसमें आपके द्वारा किए गए निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करती है.

हम इस योजना के तहत आपको कम से कम 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है. ये एक सुरक्षित निवेश है.

Atal Pension Yojana: शादीशुदा लोको के लिए यह स्कीम है बहुत जबर्दस्त हर महीने देंगी 10000 रूपय पेंशन, जाने इसकी पूरी डिटेल्स

कौन कर सकता है निवेश?

अब अटल पेंशन योजना की शुरुआत साल 2015 में लागू हुई थी. तब असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए इसकी शुरुआत की गई थी, लेकिन अब इस योजना में 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक भी निवेश कर सकते है. इस योजना में 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलना शुरू होती है.

क्या हैं इस योजना के फायदे

– इस योजना के तहत 18 से 40 साल के लोग अटल पेंशन योजना में अपना नॉमिनेशन करा सकते हैं.
– इसके लिए आवेदक के पास बैंक या डाकघर में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है.
– आपके पास केवल एक अटल पेंशन अकाउंट हो सकता है.


– इस योजना के तहत आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे आपको उतना अधिक फायदा मिलेगा.
– अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन के लिए बस प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे.
– इस तरह से ये योजना अच्छी प्रॉफिट वाली योजना है.

कैसे मिलेगी 10,000 रुपये की पेंशन

– इस स्कीम का फायदा 39 साल से कम उम्र के पति-पत्नी उठा सकते हैं.
– अगर पति और पत्नी जिनकी उम्र 30 साल या इससे कम है, तो वे APY अकाउंट में हर महीने 577 रुपये का योगदान कर सकते हैं.
– अगर पति-पत्नी की उम्र 35 साल है तो उन्हें हर महीने 902 रुपये अपने अपने APY अकाउंट में डालने होंगे.
– गारंटीड मंथली पेंशन के अलावा, अगर पति या पत्नी में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो जीवित पार्टनर को 8.5 लाख रुपये मिलेंगे साथ ही हर महीने उसे पूरी उम्र पेंशन भी मिलती रहेगी.

टैक्स बेनिफिट

इसमें टैक्स बेनीफिट भी मिलता है. अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले लोगों को इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. एनपीएस के सब्‍सक्राइबर्स में 3.77 करोड़ या 89 फीसदी गैर-महानगरों के हैं. इस स्कीम से जो शख्स जुड़ा है, उसकी अगर असामयिक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को फायदा जारी रखने का प्रावधान भी है. 

Atal Pension Yojana: शादीशुदा लोको के लिए यह स्कीम है बहुत जबर्दस्त हर महीने देंगी 10000 रूपय पेंशन, जाने इसकी पूरी डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!