Ather 450 Plus Ather Energy ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने मई पहली बार अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Plus के लिए सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है.
इस दौरान कंपनी ने स्कूटर की 3,787 यूनिट्स सेल की हैं. इससे पहले कंपनी की मार्च में 2,591 यूनिट और अप्रैल में 3,779 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी.
Ather 450 Plus
एथर एनर्जी के बाजार में फिलहाल दो स्कूटर एथर 450 प्लस और एथर 450एक्स मौजूद हैं. 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,31,647 रुपये है. वहीं, एथर 450एक्स के एक्स-शोरूम प्राइस 1,50,657 रुपये है.
इन दोनों मॉडलों की भारतीय बाजार में अच्छी मांग है और यह आज भारत में मौजूद सबसे तकनीकी रूप से उन्नत इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक के रूप में सामने आते हैं.
ये कई एडवांस फीचर्स के साथ स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स से भी लैस हैं.
एथर एनर्जी ने हाल ही में अपने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नया TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) लॉन्च करने की भी घोषणा की है.
यह सुविधा वर्तमान में केवल हाई-एंड टूरिंग बाइक और कारों तक ही सीमित है.
एथर 450 प्लस और एथर 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर ट्विन्स कॉस्मेटिक रूप से काफी समान हैं, हालांकि एथर 450x आगे से आगे निकल जाता है जब यह मैकेनिकल और इस प्रकार प्रदर्शन के आंकड़ों की बात आती है.
एथर 450 प्लस में 5.4kW की मोटर मिलती है, जिसे 2.9kWh बैटरी के साथ जोड़ा जाता है. एथर 450 प्लस की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है. यह 3.9 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे से चला जाता है.
एथर 450 प्लस एक बार चार्ज करने पर 75 किमी तक की वास्तविक रेंज का दावा करता है और इसमें तीन राइडिंग मोड स्पोर्ट, राइड और इको मिलते हैं.
बैटरी पैक 5 घंटे 45 मिनट में होम चार्जिंग स्पीड पर 0-100 प्रतिशत से ऑनबोर्ड चार्ज हो जाता है.