November 8, 2024
Auto News: WagonR को टक्कर देने के लिए अहमदाबाद मे बनेगी एलेक्ट्रिक व्हिकल , जाने पूरी खबर

Auto News: WagonR को टक्कर देने के लिए अहमदाबाद मे बनेगी एलेक्ट्रिक व्हिकल , जाने पूरी खबर

Auto News: देश में सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार बनाने के प्रयास शुरू हो गए हैं. अहमदाबाद की एक कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) ने दावा किया है

कि वह करीब 6 लाख रुपये में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कार देने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए अमेरिका के एक स्‍टार्टअप का अधिग्रहण करने जा रही है.

यह स्‍टार्टअप जेनसोल को इलेक्ट्रिक कार निर्माण के लिए टेक्निकल एक्‍सपर्टाइज देगा. भारत में फिलहाल सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor है, जिसकी कीमत 12.4 लाख रुपये है.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, जेनसोल सोलर पावर का बिजनेस करती है.

कंपनी ने पिछले शुक्रवार को निवेशकों को बताया कि इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए वह अमेरिका के एक इलेक्ट्रिक व्‍हीकल बनाने वाले स्‍टार्टअप का अधिग्रहण करेगी.

जेनसोल ने न तो इस अमरिकी स्‍टार्टअप का नाम बताया है और न ही इस बात का खुलासा किया है कि इस अधिग्रहण के लिए वह कितना पैसा चुकाएगी.

Auto News

सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार की जरूरत
जेनसोल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमलो सिंह जग्गी का कहना है कि भारत में सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार की जरूरत है.

यहां ऐसी कार चाहिए जिसकी कीमत 5-6 लाख रुपये हो. जग्‍गी का कहना है कि भारतीय इलेक्ट्रिक व्‍हीकल मैन्‍युफैक्‍चरिंग इंडस्‍ट्री में बड़े बदलाव की जरूरत है.

यह तभी हो सकता है कि जब देश में इलेक्ट्रिक कार 5 लाख रुपये से कम में बेची जाए.

Auto News: WagonR को टक्कर देने के लिए अहमदाबाद मे बनेगी एलेक्ट्रिक व्हिकल , जाने पूरी खबर

सबसे सस्‍ती कार भी 12 लाख से ऊपर की
अभी भारत में Tata Tigor  सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इसकी कीमत 12.4 लाख रुपये है. हाल में एमजी मोटर्स इंडिया (MG Motor India)  ने कहा थाकि वह 10-12 लाख रुपये में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी.

बताया जाता है कि Hyundai  भी कम कीमत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्रयास कर रही है. अगर दुनिया की बात करें तो चीन में बिकने वाली वूलिंग होंगगुआंग मिनी EV (Wuling Hongguang Mini EV)  

अभी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इसकी कीमत 4,200 डॉलर यानि करीब 3.15 लाख रुपये है.

सालाना 12,000 कार बनाने की योजना
जेनसोल ने निवेशकों से कहा है कि टेक्नोलॉजी विकास के लिए वह रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर बनाना चाहती है और उसका इरादा पुणे में 2023 में प्रोडक्शन शुरू करने का है.

पुणे प्लांट की कैपेसिटी शुरुआत में सालाना 12,000 कार बनाने की होगी. कंपनी इस वेंचर के लिए कम से कम 150 ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स और डिजाइनर्स की नियुक्ति करेगी.

जेनसोल के मैनेजिंग डायरेक्‍टर जग्गी ने मनीकंट्रोल को बताया कि वह इस वेंचर में 250-400 करोड़ रुपये निवेश करेंगे.

Auto News: WagonR को टक्कर देने के लिए अहमदाबाद मे बनेगी एलेक्ट्रिक व्हिकल , जाने पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!