Triumph Speed 400:बाइक लवरो के लिए खबर, बुलेट से भी तेज Triumph Speed 400 खरीदने से पहले जानें पूरी डिटेल, बजाज के साथ मिलकर ट्रायंफ में भारतीय मार्केट को कब जाने के लिए नई 400 सीसी बाइक स्पीड 400 को लांच किया था। इस बाइक ने फिलहाल भारतीय मार्केट में जिज्ञासा बनाकर रखी हुई है। कई लोग इसे खरीदना चाहते हैं वही कितनों ने इसे खरीद भी लिया है। ऐसे में आप भी सिटी राइड के लिए इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसकी परफॉर्मेंस कैसी है? आज इस आर्टिकल में हम आपको इस बाइक के माइलेज की पूरी डिटेल देने वाले हैं।
Triumph Speed 400 की कीमत और पॉवर
ट्रायंफ स्पीड 400 की एक्स शोरूम कीमत 2,35,000 है। दिल्ली में यह बाइक ऑन रोड आते-आते तकरीबन 2,76,000 तक की हो जाती है। हालांकि हर जगह इसकी ऑन रोड कीमत थोड़ी अलग हो सकती है।
इस बाइक में 398 सीसी का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 40 पीएस का पावर और 7000 आरपीएम पर 37 न्यूटन मीटर का टॉप जनरेट करने की क्षमता रखता है। सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ यह बाइक काफी स्मूद राइड देती है।
यह भी देखे:-Betul News: महात्मा गांधी की 154 वी जयंती पर 50 बेड वाला हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया।
क्या है बाइक की माइलेज?
इस बाइक को ट्रैफिक के साथ-साथ काम ट्रैफिक वाले इलाके में भी टेस्ट किया गया है। इसमें 1.7 लीटर पेट्रोल बढ़ाया गया और इसके बाद बाइक ने 51 किलोमीटर तक की सफर तय किया। ऐसे में देखा जाए तो इस बाइक ने तकरीबन 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज ऑफर किया है।
सिटी में इस बाइक का माइलेज बहुत ही अच्छा माना जाता है। वहीं इसमें आपको इंजन गर्म होने की समस्या भी देखने को नहीं मिलती है। बाजार में कई ऐसे बाइक है जो ज्यादा पावर जेनरेट करने के बाद काफी ज्यादा हिट जनरेट करते हैं। इस बाइक में आपको यह समस्या देखने को नहीं मिलती है।
यह भी देखे:-₹1200 से लुलडकर ₹55 पर आया यह शेयर, खरीदने के लिए पागल हो गए लोग
कीमत के हिसाब से देखी जाए तो यह बाइक एक अच्छी बाइक साबित होने वाली है। जिन भी लोगों को स्पीड से प्यार है वह इसे खरीद सकते हैं नए लुक में आने वाली यह बाइक लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसीलिए आप भी चाहे तो इसे खरीद सकते हैं। यह बाइक माइलेज में भी किसी को शिकायत नहीं करने देगी।