Bajaj Platina 100: बजाज की सबसे लोकप्रिय और तूफान मचाने वाली बाइक बजाज प्लेटिना का गर्दा वाकई उड़ाने लायक लगता है जिसमे आपको ऐसे कई तरह के अब नए अलग वेरिएंट देखने के लिए मिलेंगे जिसमे आपको 4 कलर आप्शन के साथ भी देखा जा सकता है इतना ही नही इस बाइक की लोकप्रियता इसके माइलेज के कारन ही अभी तक बरक़रार है आइये जानते है इसके बरर में और अधिक जानकारी।
यह भी देखे:- Ullu new web series: उल्लू प्लेटफॉर्म पर Riti Riwaj वेब सीरीज ने तोड़ दी सारी हदे
बजाज प्लेटिना 100 सीसी में आपको इसके कीमत के बारे में देखे तो यह 62 हजार रूपए से ऑन रोड अआने पर 70 हजार रूपए तक जाती है जिसका माइलेज वाकई बहुत दमदार है इतना ही नही इसमें मिलने वाले फीचर्स से भी फेन्स के दिल लूट ले रहे है।
इसमें 100सीसी का सिंगल सिलेंडर BS6 मानक वाला इंजन लगा हुआ है जो 7.79 bhp की पावर और 8.34 nm का टार्क जनरेट करने में मदद करता है इतना ही नही इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टेंक भी दिया हुआ है और 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिलती है।
यह भी देखे:- Ullu new web series: उल्लू प्लेटफॉर्म पर हुआ Walkman Web Series का ट्रेलर रिलीज, उदा दिया गर्दा
इस बाइक में आपको 4 अलग अलग कलर ऑप्शन मिलते है जिसे आपकी पसंद का आप कोई भी कलर खरीद सकते है और इसमें मिलने वाले वेरिएंट भी कुछ हद तक अलग अलग ही है।
आराम के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए इसमें सॉफ्ट सीट कुशन, रबर फुटपैड और डायरेक्शनल टायर भी मिलते हैं. प्लेटिना के फ्रेम, एग्जॉस्ट और ग्रैब रेल्स को काले रंग से पेंट किया गया है, जबकि इंजन क्रैंककेस और व्हील्स को सिल्वर कलर में रखा गया है. बाकी का डिजाइन काफी बेसिक और बजाज ने बहुत ही पारंपरिक लुक बनाए रखा है।
यह भी देखे:- Toyota Mini Fortuner: अब 10 लाख में ख़रीदे Fortuner जैसे दिखने वाली कार