Bajaj Pulsar N160: बजाज पल्सर इन160 स्पोर्ट बाइक को पसंद करने वालो के दिलो पर राज करने आ रही है अभी इसके लांच डेट की कोई पुष्टि नही की गयी है लेकिन इसकी इस दीवाली से प्रि बुकिंग शुरू कर दी जाएँगी जिसे आप अच्छे ऑफर के साथ खरीद सकते है। यह बाइक पल्सर 250 वाले प्लेटफॉर्म के आधार पर बनाया जा रहा है। जिसमे लुक पूरी तरह से बदला हुआ है।
यह भी देखे:- Gauri Khan B’day: शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान मना रही है अपना 52वां जन्मदिन, जाने इनके बारे में
Sunny Leone New Photo: सनी लियॉन ने शेयर की फ़ोटो, फेन्स हुए बेकाबू।
यह बाइक लाइन अप मैं एनएस 160 की जगह ले सकती है। जिसमे यह भारत में लांच होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है इसके साथ ही इसमें कई अड्वान्स फीचर्स जुड़े हुए है।
ये फीचर्स है खास
पल्सर एन 160 को पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है यह बाइक बेहद ही शानदार है इसकी डिज़ाइन इन इस 250 की तरह दर्शाइ गयी है। इसे और भी नया लुक देने के लिए इंडिकेटर की जगह बल्ब दिए हुए है जो ईसके लुक को पूरी तरह से बदलता है।नई बजाज पल्सर को N250 को वही फ्रेम दिया जा सकता है.
यह भी देखे:- Monalisa New Photo: गोल्डन ड्रेस में बरपाया मोनालिसा ने कहर, दिखाए कातिलाना पोज़
New Maruti Eeco अब घर ले आये यह 7 सीटर कार, माइलेज भी है बहुत बेहतर।
यह बाइक में 160 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया हुआ है जो इसे 17 बीएचपी ताकत और 14.6 एन एम पीक टॉर्क बनाने में मदद करता है। इस पल्सर का इंजन बहुत ही दमदार होने की बात कही जा रही है इसमें मोनोशॉक सस्पेंशन दिये गए है जो इसकी खूबसूरती को और भी अधिक बढ़ाता है।
Bajaj Pulsar N160 Price
बजाज पल्सर एन160 की कीमत की बात करी जाये तो यह एक्स शोरूम द्वारा 1.22 लाख रुपया बताई जा रही है और यह भी बताया जा रहा है की यह साल के आखिर के 6 महीनो में लांच की जाएँगी। इस बाइक की टक्कर TVS Apache RTR 160 4V यामहा, हीरो एक्सट्रीम 160R और सुज़ुकी जिक्सर जैसी बाइक से होने वाला है।
यह बाइक की अभी से प्री बुकिंग की जा सकती है जो इस दीवाली ऑफर में बेस्ट कीमत और ऑफर के साथ बुक होने वाली है।