Bajaj Pulsar NS 200 और NS 160 मिल सकते है यह बड़े अपडेट, बजाज की यह भावी पहचान वाली बाइक में आपको अपसाइड डाउन (यूएसडी) टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क यह फीचर्स देखने को मिल सकता है जिसे अलग अलग पहचान मिली है आइये जानते है।
कंपनी द्वारा एक टीजर के जरिये बताया है की यह बजाज पल्सर एन एस में फ्रंट यूएसडी फोर्क देखने को मिल रहे है लेकिन इसमें एन एस 200 में आपको 33 युएसडी फोर्क और 160में 31युएसडी फोर्क के साथ मिलने की उम्मीद बताई जा रही है पल्सर एन एस200 और 160 में फ्रंट युएसडी फोर्क को भी देखा जा सकता है।
यह भी देखे:- Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद ने इस तरह की पहनी ड्रेस दिखाया सबसे अलग अंदाज
पल्सर एनएस 160 और एनएस 200 का डिज़ाइन लुक
Table of Contents
यह दोनों बाइक्स में सबसे स्पोर्टी लुक दिखने वाले मॉडलों में से एक हैं। पल्सर एनएस रेंज में स्पोर्टी डिजाइन के साथ, स्पोर्टी और अग्रेसिव सीटिंग पोजीशन, रियर सेट फुटरेस्ट, पेरिमीटर चेसिस, शार्प फ्रंट और टेल सेक्शन मिलता है।
पल्सर एनएस 160 और एनएस 200 के फीचर्स
बजाज की स्पोर्ट बाइक में फीचर्स देखो तो उतने खास नही हैबिस मामले में यह बहुत पीछे छुट गयी है। मौजूदा एडिशन में पल्सर एनएस रेंज की बाइक्स में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेल लाइट और साइड स्टैंड कटऑफ स्विच, हैलोजन हेडलैंप, जैसे फीचर्स से साथ आ रही हैं।
यह भी देखे:- Babita Ji ने कुछ इस तरह से की होली सेलिब्रेट, लूट फेन्स का दिल
क्या होगी दोनों की कीमत
बजाज की इस बाइक में पल्सर एनएस 160 में 160.3 cc का सिंगल सिलेंडर एफआई इंजन दिया गया है जो 17.2 bhp की पावर और 14.6 nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है।
अब यह दोनों बाइक्स की कीमत की बात करे तो यह पल्सर एनएस 160 की कीमत 1,25,114 रुपये और पल्सर एनएस 200 की कीमत 1,40,666 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। यह कीमत आपको अलग अलग शोरूम में अलग देखने के लिए मिल जाएँगी।
यह भी देखे:– Business News: 10लाख रुपये की मोटी कमाई कर सकते है मात्र 1 महीने में इस तरह से