Bajaj-Triumph बहुत जल्द बाजारों में Royal और Jawa को टक्कर देने के लिए नई बाइक लेकर आ रहा है और बताया जा रहा है की इसकी मार्केट कीमत एक्स शोरूम द्वारा 2 लाख रूपए तक जा सकती है और इसके साथ कई फीचर्स भी आएंगे जो रॉयल और जावा की बाइक को टक्कर देंगे।
Bajaj-Triumph के बीच हुई पार्टनरशिप के मुताबिक बजाज केवल बाइक का प्रोडक्शन करेगी, जबकि बाइक ट्रायम्फ ब्रांड के नाम से ही बाजार में आएगी. बाइक के ब्रांडिंग और प्रोमोशन की जिम्मेदारी भी ट्रायम्फ की होगी.
मैक्सअबाउट की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कंपनी 200cc बाइक के अलावा 750cc तक की बाइक्स मार्केट में लाएंगी. हालांकि, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
Toyota Innova Hybrid: अब टोयोटा इंनोवा का इंतजार हुआ ख़त्म, जल्द दिखेंगी सनरूफ़ के साथ
variety of Mushroom: ब्लू ऑयस्टर मशरूम की खेती कैसे करे, कौन सी होती है बेस्ट वेरायटी?
Tata Nano Electric car: अब टाटा नैनो जल्द दिखेंगी इलेक्ट्रिक वर्जन में, क्या होंगी इसकी कीमत, जाने?
Bajaj-Triumph की नई नियो-रेट्रो बाइक 2023 में डीलरशिप पर पहुंचेगी. भारतीय ग्राहकों को नई बाइक के लिए अगले साल तक का इंतजार करना होगा. भारत में लॉन्च होने के बाद अपकमिंग बाइक की टक्कर रॉयल एनफील्ड, होंडा और जावा की नियो-रेट्रो क्रूजर बाइक्स से होगी. नई बाइक का प्रोडक्शन बजाज के पूणे स्थित चाकन प्लांट में होगा.