भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्कॉर्पियो और 7 सीटर एसयूवी काफी पसंद की जाती है, जो बड़े परिवार के लिए सुविधाजनक गाड़ी है। इस सेगमेंट में महिंद्रा ने नई एसयूवी लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसमें 9 सीटर की सुविधा होगी।
इस कार का नाम महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस रखा गया है, जिसमें ग्राहक को 7 और 9 सीटर का विकल्प मिलेगा। यह एक बजट फ्रेंडली एसयूवी होगी, जिसमें ज्यादा जगह और आरामदायक सीटें मिलेंगी। महिंद्रा इस कार की टेस्टिंग साल 2019 से कर रही है, जिसे सितंबर लास्ट 2023 में बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी देखे:-Top Bold Web Series: बंद कमरे मे देखे यह बोल्ड वेब सीरीज, देख हो जाओंगे मदहोश
Bolero neo plus ingine and feacher
बाजार में बोलेरो और बोलेरो नियो की बिक्री पहले से ही तेजी चल रही है, वहीं इस सेगमेंट में बोलेरो नियो प्लस(Bolero neo plus) में 2.2 लीटर क्षमता का डीजल इंजन मिलता है जो 120 Hp की पावर जेनरेट करता है। इस कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है, जिसमें एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं।
यह भी देखे:-Betul News Today: जयस सदस्यता अभियान ग्राम कढ़ाई (भारत भारती) ब्लाक बैतूल में
Bolero neo plus price
वहीं अगर बोलेरो नियो प्लस की कीमत की बात करें तो इसे 9.63 से 12.14 लाख रुपये के बीच मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।