Best Mailage Bike: आज पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए अब हर कोई बेस्ट माइलेज वाली बाइक को ही खरीदने की बात करता है कुछ बाइक ऐसे ही जिनका माइलेज 100 किमी तक भी जाता है जो अन्य किसी बाइक से बेहतर होती है और इसकी कीमत भी कम होती है आपको बता दे की माइलेज वाली बाइक को खरीदने के लिए आपको अधिक रूपए नही देने होंगे।आइये जानते हाउ माइलेज वाली बाइक के बारे में।
यह भी देखे:- Neha Malik Photo: नेहा मलिक ने शेयर की Dubai से फ़ोटो, फेन्स और हुए दीवाने
Toyota Innova EV: अब टोयोटा इंनोवा आ रही है इलेक्ट्रिक वर्जन में, मचा देंगी गर्दा
Bajaj Platina 110 देती है बेहतर माइलेज
Table of Contents
बजाज प्लेटिना 110 की बात करे तो यह बहुत बेहतर माइलेज वाली बाइक में से एक है जिसकी डिमांड मार्केट में बहुत अधिक होती है जिसके चलते आप इस बाइक को खरीद सकते है आपको बता दे की इस बाइक का इंजन 115 सीसी का है जो 4 स्टोक वाला सिंगल सिलेंडर वाला होता है इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है।
इसके साथ ही इस बाइक का इंजन के साथ ही 8.6ps का पॉवर और 9.81nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है इस तरह से ई बाइक में कई तरह के कलर आप्शन भी मिलते है और इसे खरीदने के लिए आपको पुरे रूपए नही देने होंगे आइये जानते है।
Bajaj Platina 110 कीमत
आज के समय में अधिक माइलेज वाली बाइक की कीमत बहुत कम होती है ऐसे ही बजाज की यह बाइक 69,612 रूपए एक्स शोरूम द्वारा कीमत है जो ऑन रोड आकर इसकी कीमत 80 हजार रूपए से अधिक की जाती है और यह अलग अलग शोरूम में इसकी कीमत भी अलग होती है।
यह भी देखे:- Apache RTR 160 4V ने लांच किया अपना स्पेशल एडिशन, मचाया गर्दा
Royal Enfield Bikes को खरीदने से पहले जान ले यह 5 वजह, नही तो बाद में पछताना पड़ेंगा।
Bajaj Platina 110 Mailage
अन्य बाइक की तुलना में इस बाइक का माइलेज बहुत अधिक् होता है इसके पहले बजाज प्लेटिना और सिटी 100 की भी कीमत और माइलेज एक जैसे ही मौजूद है इस बाइक का माइलेज 80 किमी प्रति लीटर का बताया जा रहा हऐ यह कम और अधिक भी हो सकता है।
आपको बता दे की इस बाइक की पूरी कीमत न देकर आप इसे आसान से फाइनेंस प्लान के साथ खरीद सकते है यह बाइक को कुछ रूपए जमा कर के आप इसे अ2 से 3 हजार रूपए की EMI के साथ दे सकते है।