Best MPV: Innova में एक सअमे में दूसरे नंबर पर सेलिंग के मामले में सबसे बेस्ट कार हुआ करती थी और पहले नंबर पर ertiga दूसरे पर इंनोवा लेकिन अब इंनोवा तीसरे नंबर पर आ गयी है दूसरे स्थान पर kia carens आ चुकी है इसकी मुख्या वजह ये है की इंनोवा ने अपने डीजल वेरिएंट पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है जिसकी वजह से ग्राहकों द्वारा अब किआ कैरेंस को खरीदने लगे है जिसकी वजह से अब इंनोवा तीसरे पायदान पर आ गयी है ।
यह भी देखे:- साल 2023 में Tata Motors लांच करने वाली है अपनी यह इलेक्ट्रिक कार
Bharat Pe Par Account kaise banaye: भारत पे पर अकाउंट कैसे बनाए ?
नवम्बर में बिक्री के आंकड़े देखे तो अर्टिगा के 13818 यूनिट, किआ कैरेंस की 6260 यूनिट, इंनोवा क्रिस्टा की 2025 यूनिट सेल हो पायी थी जिसकी वजह से अब इनमोव की बिक्री में कमी आ गयी है जिसकी वजह से यह कार तीसरे स्थान पर बनी है।
टोयोटा इंनोवा की बिक्री सितम्बर के महीने तक अच्छी रही है लेकिन अक्टूबर और नवम्बर के महीने में इसकी बिक्री काफी अधिक् धीमी हो गयी जिसके बाद किआ करेंसा ने इसका फायदा उठा कर दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है।
जनवरी 2022 से नवंबर 2022 तक किआ कैरेंस की 59561 यूनिट बिकीं लेकिन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की 56533 यूनिट बिकीं हुई है। वहीं, मारुति अर्टिगा की कुल 121541 यूनिट बिकीं है. इस तहर जनवरी 2022 से नवंबर 2022 की अवधि में बिक्री के मामले में अर्टिगा टॉप पर रही जबकि कैरेंस नंबर-2 पर और इनोवा क्रिस्टा नंबर-3 पर आ गई।
यह भी देखे:– New Maruti Baleno Cross आ रही है बहुत जल्द मार्केट में छुट्टी करेंगी टाटा और हुंडई की कार को
Bajaj Pulsar P150 हुई लांच, लुक और फीचर्स ने पछाड़ा अन्य बाइक को, कीमत हैं इतनी