Best MPV: देशभर में अक्टूबर 2022 में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 की लिस्ट जारी हुई जिसमे यह कार Maruti Suzuki Ertiga का नाम टॉप 10 में सामिल हुआ है जिसके लिए इसे बहुत अधिक पसंद किया गया है इसमें 7 सीटर की कार में यह सबसे बेस्ट कार मानी जाती है इसकी सबसे अधिक यूनिट इसी साल बेचीं गयी है जिसमे कुछ नए सेफ्टी फीचर्स भी मिलते है।
यह भी देखे:- Maruti Wagon R में मिल रहे है यह सेफ्टी फीचर्स, उड़ा देंगे सबके होश
यह Electric Scooter मिल रही है सबसे सस्ते में, माइलेज भी है झकाझक
एमपीवी में सअबसे अधिक बिकने वाली कार मारुती अर्टिगा है जिसने 10494 यूनिट सेल कर दी मारुती अर्टिगा ने टॉप 10 की लिट में ओन 9वे स्थान पर कब्ज़ा जमा लिया है जिसके लिए इसे बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है।
Maruti Suzuki Ertiga Price
Table of Contents
मारुती की इस कार में अलग अलग वेरिएंट मौजूद है इसमें सीएनजी मॉडल भी उपलब्ध है जिसके चलते इसकी कीमत में बदलाव होता है इसकी कीमत ऐसे 8 लाख से टॉप मॉडल तक 11 लाख रूपए एक्स शोरूम द्वारा जाती है।इसके सीएनजी मॉडल के कीमत की बात करे तो यह 10 से 11.50लाख रूपए तक जाती है इसमें कई तरह के नए फीचर्स भी देखने के लिए मिलते है।
यह भी देखे:- Micro Electric Car जल्द होने वाली है लांच, कीमत भी है कम।
Hero Electric Optima की कीमत के साथ रेंज भी है दमदार, यकीन नही तो देख ले।
Maruti Suzuki Ertiga Features
मारुती सुजुकी की इस कार में कई अन्य तरह के अड्वान्स फीचर्स मिलते है इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन, स्पीड डोरलॉक, पैडल शिफ्टर्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज़ कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी,ऑटो हेडलैंप्स, ऑटो एसी जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलते है ड्यूल एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), ब्रेक असिस्ट, आदि तरह के कई सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद है जिसे ग्राहक अधिक पसंद कर रहे है।
Maruti Suzuki Ertiga Mailage
इसके माइलेज की बात करे तो इसमें अलग अलग वेरिएंट में अलग अलग देती है इसमें 1.5 लीटर का डुअल्जेट इंजन मिलता है इसमें पेट्रोल इंजन में 103 Ps का पावर और 136.8 NM टॉर्क जनरेट करती है यही सीएनजी मॉडल में 88 PS पावर और 121.5NM का टॉर्क जनरेट करती है।
इसके माइलेज की बात करे तो यह सीएनजी में 26 किमी तक के माइलेज की बात कहि जा रही है जिसके साथ हई इसमें पेट्रोल मॉडल में 20 किमी तक का माइलेज ऑफर करती है इस तरह से इसे और भी बेहतर बनाया जाता है।