Betul Crime News: बैतूल में हाथ की सफाई दिखाते हुए एक दम्पत्ति ने ज्वेलर्स शॉप से ढाई लाख रुपये के मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया।
यह भी पढ़े CLICK HERE
कोतवाली पुलिस ने अज्ञात दंपत्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है। शुक्रवार शाम को हुई इस चोरी का पता शनिवार शाम को चला, जब दुकानदार ने अपने गहनों का मिलान किया।
यह भी देखे CLICK HERE
उन्होंने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक दंपत्ति बड़ी सफाई से मंगलसूत्र चोरी करते दिखाई दिए, दुकानदार ने घटना की कोतवाली पुलिस को शिकायत की है। जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है।
दरअसल यह घटना सीमेंट रोड कोठी बाजार स्थित श्री मामाजी ज्वेलर्स की है। यहां शुक्रवार शाम करीब 5 बजे एक दंपत्ति चांदी और सोने के जेवरात खरीदने पहुंचे थे।
सेल्समेन जिस दौरान उन्हें गहने दिखा रहा था। उसी समय दंपति ने 40 ग्राम वजन का एक मंगलसूत्र चुपके से चुरा लिया। जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए है।
इसका खुलासा शनिवार गहनों के मिलान और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद हुआ। जिस पर उन्होंने शनिवार रात 9 बजे कोतवाली पहुंचकर मामले की एफआईआर दर्ज करवाई है।
टीआई अपाला सिंह ने बताया कि आरोपियों ने जेवर देखते समय एक बड़ा मंगलसूत्र उठाकर अपने पास रख लिया, सीसीटीवी के आधार पर दंपत्ति की पहचान और तलाश की जा रही है।
जिस ऑटो से दंपत्ति आए और गए पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है।