Betul Crime News: नौकरानी ने घर में अकेले बुजुर्ग महिला को बेहोश कर लुटे गहने,पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीते दिन बैतूल के खंजनपुर इलाके में घर में अकेले महिला के साथ उसी के घर में काम करने वाली महिला (नौकरानी) ने बुजुर्ग महिला को बेहोश कर उसके हाथ के गहने और मंगलसूत्र लूट लिया । कोतवाली थाने में शिकायत करने पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी देखे:- Betul Road Accident : बैतूल कोतवाली टीआई की कार कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर, कोसमी डेम में जा गिरा।
बुजुर्ग महिला का पुत्र उज्जवल पांसे ने बताया की उनकी माँ 7 दिसंबर को घर में अकेले थे उसी बिच काम करने वाली महिला संध्या वाघमारे पास शक जताया जिससे कोतवाली पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया जाँच पड़ताल के बड़ा महिला ने इसका खुलासा कर दिया और चोरी किये गए कंगन, मंगलसूत्र सहित अन्य जेवर पुलिस ने हिरासत में ले लिए।
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष सिंह पवार ने बताया की महिला का पति काफी बीमार रहता है और उसके बच्चे छोटे है उसने आर्थिक तंगी की वजह से यह घटना को अंजाम दिया था।
Betul Crime News: नौकरानी ने घर में अकेले बुजुर्ग महिला को बेहोश कर लुटे गहने,पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी देखे:- Betul Road Accident: बाइक सवार के सीने में घुस ट्रेक्टर का हुक, भोपाल हॉस्पिटल किया गया रेफर
1 thought on “Betul Crime News: नौकरानी ने घर में अकेले बुजुर्ग महिला को बेहोश कर लुटे गहने,पुलिस ने किया गिरफ्तार”