Betul Crime News: 12वीं कक्षा के स्कूली छात्र का ग्राम सिरडी के पास मिली शव, हत्या की आशंका, मुलताई इलाके के ग्राम शिरडी के पास एक 12वीं कक्षा के छात्र का शव मिला है जिसमे इसकी हत्या की आशंका बताई जा रही है मौके पर पहुची पुलिस ने शव की पहचान सुमित पिता सुभाष खासदेव जिसकी उम्र 18वर्ष निवासी गौना के रूप में पहचान बताई जा रही है। छात्र के शारीर और गले पर निशान मिले है जिससे इसकी हत्या की आशंका बताई जा रही है।
यह भी देखे:- Road Accident: तेज रफ़्तार से चल रही बस सड़क किनारे फिसली, हो सकता था बड़ा हादसा
परिजनों के मुताबित बताया गया है की सुमित को बुधवार रात किसी का फ़ोन आया था वह घर से जल्द आने का कहकर गया था जब सुबह तक वह घर नही अआया तो परिजनों ने इसकी जाँच पड़ताल की गयी और सुमित का शव शिरडी गांव के पास मिलने पर परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
यह भी देखे:– Yamuna Water Level: दिल्ली में बढ़ा बाढ़ का खतरा, 208.46 मीटर के पार पंहुचा यमुना नदी का जलस्तर
यह हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पंहुचा दिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है की सुमित की हत्या हुई है या और कोई कारन है।