Betul News:(अभिषेक धोटे) बैतूल जिले में अत्यधिक वर्षा होने से फसल नुकसान के सर्वे की मांग का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौपा, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा बैतूल में अत्यधिक वर्षा होने के कारण सोयाबीन मक्का गन्ने की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है ।
यह भी देखे:- Multai News:मुलताई ताप्ती तट पर स्थाई अतिक्रमणकारियों से सीएमओ ने हाथ जोड़कर कहा हटा लें अपना अतिक्रमण।
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री महेश्वर सिंह चंदेल जी के नेतृत्व में आज किसानों ने डिप्टी कलेक्टर से मुलाकात करफसल का सर्वे कर किसानों को आर्थिक मदद की मांग की इस कार्यक्रम में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे विधानसभा के संयोजक मधु पाटणकर श्री भोला जी खंडेलवाल विकास मिश्रा श्री कृष्णा लोखंडे उपाध्यक्ष जनपद बैतूल
पर्वतराव धोटे सरपंच महेश रावत सरपंच कपिल डागे जी अशोक भागोले की मलाझीरी सरपंच गुजरे जी शाहिद बैतूल जिले के किसानों ने आज किस ज्ञापन देने में अपनी उपस्थिति दर्ज की।
यह भी देखे:- PETROL PRICE UPDATE 2023: LPG सिलेंडर के बाद इतने रुपये सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल! जानें आज की ताजा अपडेट,
Betul News: बैतूल जिले में अत्यधिक वर्षा होने से फसल नुकसान के सर्वे की मांग का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौपा
यह भी देखे:– Honda की सड़को पर गदर मचा देने वाली बाइक एक झटके में बना देगी आपको दीवाना, इंजन है दमदार