Betul News: (अभिषेक धोटे) नर्मदा पुरम संभाग के सह प्रभारी श्री पर्वत धोटे ने रिपोर्टर अभिषेक धोटे को बताया कि आज मंगलवार को जिला अस्पताल में उपस्थित होकर 26 दिव्यांगों के सर्टिफिकेट जिसमें 10 हड्डी 9 मुखबदीर ,7 आंखों वाले दिव्यांगों के सर्टिफिकेट बनाएं।
यह भी देखे:- Betul News: संभाग स्तर पर ज्ञान सरोवर स्कूल के तीन बच्चे कराटे प्रतियोगिता में आये प्रथम
Royal Enfield Classic 350 पर दीवाली के मौके पर निकला है बम्पर ऑफर, देखे पूरी डिटेल्स
यह दिव्यांग 50 किलोमीटर दूर बोडना पंचायत से ट्रैक्टर से आए थे मानव सेवा ही माधव सेवा के रूप में बीमारी से पीड़ित वैशाली कृष्णा शेषकर नायबचारसी को सांसद महोदय जी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष से 250000 की आर्थिक सहायता भी स्वीकृत की जिले के जितने भी दिव्यांग भाइयों को पेंशन व शासन की योजना का लाभ नहीं मिलता है।
आओ हम सब मिलकर उनके अधिकार की लड़ाई लड़ कर इन्हें लाभ दिलाने का काम करें मदद उनकी करो जिन्हें मदद की आवश्यकता है इस सराहनीय कार्य में श्री धनराज खाडवे अनिल बारस्कर राजेश चौहान बबलू राजपूत सहित समाज सेवी लोगो ने सराहनीय सहयोग दिया ।
यह भी देखे:– Honda New Bike: हौंडा लांच कर रहा है अपनी दमदार बाइक, देंगी इन कंपनी को टक्कर
Betul News: किसानों ने की फसल बीमा मुआवजे की मांग