Betul News: जंगली जानवर के काटने से किसान घायल, जिला अस्पताल में करवाया भर्ती, जिले में जंगली जानवरो का मूवमेन्ट काफी तेजी से देखनें के लिए मिल रहा है हाल ही में शनिवार की रात करीब 7 से 8 बजे के बिच में ग्राम चुनालोमा तहसील भैसदही के युवक मंगलू धुर्वे जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है मंगलू अपने खेत में काम कर रहा था उसी वक्त एक जंगली जानवर ने उसके उप्पेर हमला कर लिया मंगलू को निचे गिरा दिया जिससे आनंन् फानन में किसान द्वारा जंगली जानवर को नही देख पाया।
यह भी देखे:- Train Accident : मुलताई के पास सुपर फ़ास्ट ट्रेन से युवक गिरा मौत
घायल किसान ने बताया की जब जानवर ने उसके उप्पर हमला कर दिया जिससे उसके पैर पर काट लिया अँधेरा होने के कारन किसान ने जानवर को नही देख पाया लेकिन बताया जा रहा है वह एक कुत्ते जैसा नजर आ रहा था।
जैसे ही परिजनों को इस बात की खबर लगी उन्होंने 108 एम्बुलेंस को बुलाकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसका इलाज जारी है लेकिन अभी घायल की हालात ठीक है लेकिन यदि वह जानवर ने झड़प नही कर पाता तो वह उसे और भी घायल कर देता।
यह भी देखे:- Betul Crime News: नौकरानी ने घर में अकेले बुजुर्ग महिला को बेहोश कर लुटे गहने,पुलिस ने किया गिरफ्तार
अन्य लोग भी ध्यान रखे की जिले में जंगली जानवरो का मूवमेन्ट हो रहा है रात में जरूरत हो तभी घर से बहार निकले अन्यथा किसी को भी साथ में लेकर निकले ऐसे घटना का शिकार होने से बच सकते है।