Betul News: (अभिषेक धोटे) अधिक तेज बारिश के चलते इस वर्ष अन्य इलाको को किसानो की सोयाबीन और मक्के की फसल ख़राब हो गयी तो कही बिज ही नही आये इस संबंध में नायब तहसीलदार द्वारा किसानो के खेतो में जाकर ख़राब हुए फसलों का सर्वे किया गया ।
यह भी देखे:- Betul News: संभाग स्तर पर ज्ञान सरोवर स्कूल के तीन बच्चे कराटे प्रतियोगिता में आये प्रथम
Mahindra दे रही है 1.49लाख रूपए तक का डिस्काउंट, स्कार्पियो सहित अन्य कार भी है शामिल।
जनपद पंचायत बैतूल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बोरगांव में आज दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को ग्राम के किसानों कि खरिफ कि फसले (सोयाबीन और मक्का ) खराब हुई उसका सर्वे नायब तहसीलदार मैडम द्वारा किया गया और सर्वे कर पंचनामा भी बनाया गया। इस मौकै पर मौजूद पटवारी उपसरपंच और ग्राम के कृषक बंधु की उपस्थिति में फसलों का निरीक्षण करवाया और उचित बीमा देने की मांग की।
यह भी देखे:- Betul News: किसानों ने की फसल बीमा मुआवजे की मांग
Tata Electric ला रही है फिर से मार्केट में राज करने के लिए नई कार, देखे
जिन भी किसानो की फसले अधिक वर्षा के चलते ख़राब हुई है उन्हें प्रति एकड़ के अनुसार मुआवजा दिया जायेंगा इससे पहले पटवारी व् नायब तहसीलदार द्वारा पंचनामा बना लिया गया।