Betul News: जिला मुख्यालय के के पास स्कूल की हालात हुई जर्जर, नही हो रही कही सुनवाई, बैतुल जिला मुख्यालय से 15 km की दूरी में ग्राम पंचायत साईखण्डारा की प्राथमिक स्कूल जो फोरलेन किनारे में बना है और इस प्राथमिक स्कूल की स्तिथि बारिश में बहुत खराब हो जाती है छत से पानी टपकने के कारण क्लासेस नही लग पाती और इस ओर ना ही शिक्षा विभाग की टीम का ध्यान है ना ही ग्रामपंचायत के सरपंच सचिव इस ओर ध्यान दे रहे ग्रामीणों ने पंचायत से कई बार गुहार लगाई पर इसका कोई समाधान नही निकाल पाए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की स्कूल की जर्जर अवस्था को सुधारे।
यह भी देखे:- Yamuna Water Level Today: दिल्ली में बढ़ा बाढ़ का पानी, लाल किले के पास पानी में चलाता दिखा साईकिल रिक्शा
Betul News: जिला मुख्यालय के के पास स्कूल की हालात हुई जर्जर, नही हो रही कही सुनवाई
यह भी देखे:- Shubhman Gill की पत्नी को देखने, सोशल मीडिया पर उमड़ रहा है जनसैलाब, आखिर कौन है उनकी पत्नी
यह भी देखे:- Betul Crime News: 12वीं कक्षा के स्कूली छात्र का ग्राम सिरडी के पास मिली शव, हत्या की आशंका
यह भी देखे:– Road Accident: तेज रफ़्तार से चल रही बस सड़क किनारे फिसली, हो सकता था बड़ा हादसा