Betul News: पुरे प्रदेश के बाद अब पं प्रदीप मिश्रा जी बैतूल में अपनी सात दिवसीय शिव पुराण करेंगे जिसमे 10 एकड़ में टेंट लगेंगा जिसके बाद 25 एकड़ में वाहनों की पार्किंग की जाएँगी। आगामी 12 से 18 दिसंबर तक होने वाली शिव महापुराण कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं ।
यह भी देखे:- नई Bolero को टक्कर देने आ गयी है यह कार,देख दंग रह जायेंगे।
Sunroof Car: इतनी सस्ती सनरूफ़ वाली कार नही देखि होंगी, तुरंत बनेगा इसे खरीदने का प्लान
करीब दस एकड़ जमीन पर टेंट लगाने की तैयारी की जा रही है । इसके अलावा कथा स्थल के आसपास करीब 20-25 एकड़ जमीन पर पार्किंग को लेकर व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं । शिव महापुराण में करीब तीन से चार लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है ।
भक्तों की संख्या को देखते हुए यहां पर सुरक्षा , पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां आयोजनकर्ताओं द्वारा की जा रही है ।
यह भी देखे:- City News: अब दिन भर सिटी बस से घुमे, नही लगेंगे रूपए, आखिर कैसे
Twitter खरीदते ही मुस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल को हटाया, सूत्र
शिवपुराण को सुनने के लिए पुरे जिले और अन्य जिलो से भी भक्त आएंगे शिवपुराण सुनने के लिए आएंगे जिसकी वजह से इसे बड़े एरिया में इसका आयोजन किया जायेंगा।