Betul News Today: भारी बारिश को देखते हुए बैतूल जिले में सभी स्कूलो में अवकाश घोषित, बैतूल जिले के साथ साथ प्रदेश के अन्य शहरो में भी काफी तेजी से लगातार 12 घंटो से ज्यादा समय से बारिश को रही है जिसके चलते नदी नाले काफी तेजी से उफान पर है इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस द्वारा शासकीय अशासकीय स्कूलो में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
यह भी देखे:- Multai news today: मुलताई में तूफानी बारिश, पारेगांव रोड पर उफनते नाले में बहा 1 व्यक्ति, पानी में डूबी कार
बैतूल कलेक्टर द्वारा जारी किया गया आदेश
यह भी देखे:- MP News update: शिवराज सरकार अब देंगी 450 का सिलेंडर, इन बहनो को मिलेगा लाभ
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी एवं कल रात से हो रही तेज बारिश के दृष्टिगत जिले के कक्षा पहली से कक्षा 8 वी तक के छात्र – छात्राओं हेतु जिले की समस्त शासकीय / अशासकीय , विभिन्न बोर्ड से मान्यता प्राप्त शालाओं में दिनांक 16.09.2023 को अवकाश घोषित किया जाता है ।
कक्षा 9 वी से कक्षा 12 वीं तक छात्र – छात्राओं की परीक्षाएं यथाव्रत संचालित की जायें , ऐसे छात्र जिन्हें नदी , नाले पार कर स्कूल आना होता हैं उन छात्रों की परीक्षायें राज्य से प्राप्त निर्देशानुसार आयोजित की जावें । उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।
यह भी देखे:– MANREGA Pashu Shed Yojana 2023 : अब 4 राज्यो मे पशुओ का शेड बनाने के लिए मिलेगा 1 लाख 60,000 अनुदान, किसानो के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करे अप्लाई।