Betul News:बैतूल मे जल्द देखने मिलेगा मेडिकल कॉलेज

Betul News: बैतुल जिले को काफी इंतजार के बाद आखिर कार बैतूल को मेडिकल कालेज मिल ही गया। पिछले विधानसभा कार्यकाल से ही पूर्व सांसद हेमन्त खंडेलवाल प्रयास करते आ रहे थे।

वही इस बार हेमंत खंडेलवाल के साथ साथ वर्तमान सांसद भी प्रयास में जुटे हुए थे। यह बैतूल के लिए बड़ी सौगात है। एक तरफ जहा कांग्रेस विधायक हवाई फायर करते है वही भाजपा रिजल्ट देती है।

IMG 20231009 WA0021 720x1024 1

यह भी देखे:-Petrol-Diesel Price Today: घरेलू गैस के बाद अब पेट्रोल – डीजल के दाम में होगी कमी लोगो को मिलेगी राहत

चुनावी आचार संहिता लगने से पहले राज्य शासन ने जहां बैतूल में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया है। 

पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने बताया की लंबे समय से जिस मेडिकल कॉलेज की बैतूल में स्थापना के लिए वे प्रयासरत थे। उसके खोले जाने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य शासन ने बैतूल जिले में 100 एमबीबीएस सीट प्रवेश क्षमता के चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना का निर्णय ले लिया है। इसके लिए कलेक्टर को भेजे गए पत्र के मुताबिक चिकित्सा शिक्षा सचिव ने कहा है कि चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना नेशनल मेडिकल कौंसिल के नियमों के अंतर्गत की जाती है।

यह भी देखे:-Namrata Malla ने चस्मा लगाकर दिखाया अपना बोल्डनेस का जलवा, देखते ही फेन्स के छुटने लगे पसीने

नेशनल मेडिकल कौंसिल के नवीन नियमानुसार चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 25 एकड़ से अधिक भूमि जिला चिकित्सालय के 10 किलोमीटर के भीतर होनी आवश्यक है। उक्त मापदंडों के अनुसार कृपया अपने जिले में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि चिह्नांकित कर आरक्षित करें।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!