Betul Road Accident: हाइवे पर तेज रफ़्तार आ रहे बाइक सवार कंटेनर में घुसे, 2 युवको की मौके पर हुई मौत। आये दिन सड़क दुर्घटना काफी तेजी से बढ़ते जा रही हाउ बुधवार शाम के समय शाहपुर के पास हाइवे पर खड़े कंटेनर में तेज रफ़्तार 3लोग बाइक सवार जा घुसे जिसमे से 2 युवको की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक को गंभीर चोट आने पर शाहपुर अस्पताल पहुचा दिया गया है।
आपको बता दे की अरुण पिता गोविंद धुर्वे (21), अमित पिता गिरधारी भलावी (21) और गोपी उईके इटारसी से अपने घर ढोढरामोहार भौंरा आ रहे थे। डांडीवाड़ा में हाईवे पर खराब खड़े कंटेनर से बाइक सवार टकरा गए। यह अपने बतीजे का जन्मदिन मानाने के लिए आ रहे थे जिसके बाद इटारसी जाती समय इनका एक्सीडेंट हो गया यह युवक इटारसी में डेकोरेशन का काम करते थे जो जन्मदिन मानाने के लिए आ रहे थे।