Betul Road Accident : कोहरे की वजह से तेज रफ़्तार कार खंती में जा गिरी, 4 लोगो में से एक की हालात गंभीर, भोपाल किया गया रेफर, आज सुबह कोहरे की वजह से नागपुर से भोपाल जा रहे चार लोगो की कार खंती में जा गिरी जिससे 1 की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल एम्स में रेफर किया गया उसके साथ अन्य तीन घायलो को भी साथ में ले जाया गया है इसकी जानकारी दोपहर शाहपुर पुलिस को लगी जिसके बाद उस घटना की जानकारी प्राप्त होने पर जाँच शुरू कर दी गयी।
यह भी देखे:- Betul Road Accident : बैतूल कोतवाली टीआई की कार कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर, कोसमी डेम में जा गिरा।
कार में सवार लोगो में स्वराज हार्वेस्टर सर्विस टीम में शामिल नमन पटेल, अभिषेक पांडे, पुस्पेंद्र और पूजा पांडे शामिल थे जो NH 69 से नागपुर से इंदौर जा रहे थे यह घटना सुबह की बताई जा रही है तब काफी अधिक कोहरा था जिससे शाहपुर के पास रोड डायवर्जन साफ नही दिखाई दी कार की स्पीड 80 थी जिससे कार चालत अभिषेक से कार नियंत्रित नही हो पाई और सामने सीधे खाई में जा गिरी। अभिषेक की हालात काफी नाजुक बताई जा रही है।
घायलो ने इसकी जानकारी दोपहर को पुलिस को दी जाँच पड़ताल में घायलो ने बताया की गनीमत रही कार खाई में गिरते ही कार के सभी एयर बेग खुल गए जिससे घटना बड़ी नही हुई और 3 लोगो को हलकी चोट आई और अभिषेक की हालात नाजुक बताई जा रही है एयर बेग समय पर नही खुलता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी देखे:- Betul Road Accident: बाइक सवार के सीने में घुस ट्रेक्टर का हुक, भोपाल हॉस्पिटल किया गया रेफर
1 thought on “Betul Road Accident : कोहरे की वजह से तेज रफ़्तार कार खंती में जा गिरी, 4 लोगो में से एक की हालात गंभीर, भोपाल किया गया रेफर”