Betul Samachar: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा का भव्य कार्यक्रम बोरगांव में सम्पन्न हुआ।( अभिषेक धोटे ) ग्राम पंचायत बोरगांव में आज दिनांक 8 नवंबर दिन बुधवार को रात्रि में महिला मोर्चा का कार्यक्रम गांधी चौक पर पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे ,बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गीता धोटे , ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष बबली वागद्रे ,
यह भी देखे:- MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बैतूल दौरा हुआ कंफर्म, इस दिन होंगा दौरा
जीन शक्ति केन्द्र के प्रभारी गोकुल पटेल, धर्मेन्द्र राठौर, जनपद सदस्य मुकुंदराव धोटे उप सरपंच सुधाकर नावंगे एवं ग्राम के बूध अध्यक्ष हरिराम उघडे़ नामदेव पटेल जीन बुध अध्यक्ष भगवंतराव चढ़ोकार एवं पूर्व जनपद सदस्य पर्वत राव धोटे एवं उमेश महाले ,दादा गावड़े , शिव पोटफोडे़ राजेन्द्र पांसे चिराग धोटे चेतन तायवाड़े रितिक उघडे़ हेमंत धोटे रोहित बारस्कर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी देखे:- आग उगलते सूरज के आकार को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पता चली ये बात
पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे जी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न विभिन्न योजनाओं के बारे में महिलाओं को बताया एवं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बैतूल विधानसभा क्षेत्र के हेमंत खंडेलवाल को प्रचंड बहुमत से विजय बनावाऐ ताकि क्षेत्र का विकास हो एवं क्षेत्र के किसानों को गढ़ा डेम का पानी क्षेत्र के हर किसान के खेतो तक पहुंच सके ।
यह भी देखे:- Gold Investment Tips: इस दिवाली फिजिकल ही नहीं, इन तरीकों से
उन्होंने बताया कि 15 महिने कि कांग्रेस पार्टी कि सरकार थी जिसमें कहा गया था कि बोरगांव,बिटिया , जीन, धनोरा क्षेत्र में खेती के लिए किसानों को पानी नहीं मिल़ेगा पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे द्वारा ग्रामीणों को बताया कि क्षेत्र के हर किसान के खेतो तक पानी पहुंचेगा और हर किसान अच्छी खेती कर अपना जीवन यापन करेगा जिसके लिए हम सभी को विधानसभा क्षेत्र बैतूल से हेमंत खंडेलवाल जी को जितना होंगा ।
यह भी देखे:- Gold Buying: बिना आधार और पैन के खरीद सकते हैं इतना गोल्ड, जान लें
ज्योति धुर्वे द्वारा ग्रामीणों को यह भी बताया कि लगभग 20 वर्ष पूर्व जब कांग्रेस कि सरकार थी उस समय ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें नहीं हुआ करती थी , जब भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी बने उस समय प्रधानमंत्री सड़क योजना का शुभारंभ जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए गांवों को शहरों से जोड़ने का कार्य किया और आज आप सभी को जो विकास हुआ वह दिखाई दे रहा है। इसी के साथ अन्य वक्ताओं का भाषण हुआ और इस कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें ग्राम से आए हुए ग्रामीणों का राहुल धोटे द्वारा आभार व्यक्त किया।
यह भी देखे:- Glenn Maxwells Wife: ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी है भारतीय, करती है यह काम