Betul Samachar: जिला बैतूल जनपद पंचायत बैतूल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बोरगांव में 2018 में ग्राम वासी सरपंच सचिव एवं पटवारी द्वारा सर्वे कर अनाज गोदाम के लिए आवेदन किया गया था ।
जो कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बैतूल को आवेदन प्रस्तुत किया था।
और यह आवेदन की समीक्षा कि गई तो बोरगांव एवं बिटिया के 1000 किसान लाभा भी लाभान्वित होगे
यह गोदाम 06/06/2022 को सहायक यंत्री जनपद पंचायत बैतूल द्वारा पास कर दिया गया जिसमें यह गोदाम बोरगांव बिटिया के नाम से पास किया गया लेकिन जनपद सदस्य द्वारा बताया गया कि है
गोदाम जीन का है, लेकिन आपको तस्वीर में स्पष्ट दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा हुआ है गोदाम निर्माण बोरगांव जीन के नाम पर है यह स्पष्ट होता है कि यह गोदाम बोरगांव के नाम पर ही पास किया गया है सहायक यंत्री जनपद पंचायत बैतूल द्वारा किया गया।
ग्राम वासियों का कहना है कि अगर यह गोदाम बोरगांव में नहीं बनता है तो जीन सुसाइटी पर ग्राम बोरगांव बिटिया के कृषक धरना प्रदर्शन करेंगे । ग्राम वासियों का कहना है कि जीन में जो एक सोसाइटी है वह भी बोरगांव के नाम से प्रस्तावित हुई थी उसे भी जनप्रतिनिधियों द्वारा जीन में ले जाया गया ।
इसलिए ग्राम के किसान अघोषित दिखाई दे रहे हैं और इनका कहना है कि यह गोदाम बोरगांव बिटिया में ही बनना चाहिए जिससे 1000 किसान लाभान्वित होंगे । और ग्राम वासियों का यह भी कहना है कि 1000 किसानों के जो जीन की सुसाईटी खाते हैं वह भी निरस्त करवाने की मांग करेंगे ।