Betul Samachar: शहर के स्कूली छात्रों के इंस्टाग्राम ID हो रहे है हेक, sp से की शिकायत।

Betul Samachar: बैतूल में स्कूली बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर अश्लीलता फैलाने का मामला सामने आया है।

Join YouTube channel click HERE

पुलिस का कहना है कि एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के आधा दर्जन छात्रों की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर सहपाठी छात्राओं के फोटो शेयर करने की शिकायत की गई। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

Betul Samachar परिजन पहुंचे एसपी ऑफिस

जानकारी के अनुसार, बैतूल के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं-10वीं के कुछ छात्रों की इंस्टाग्राम आईडी हैक की गई है। इन आईडी से कक्षा की छात्राओं के फोटो और नंबर शेयर किए जा रहे हैं।

इसके अलावा इन पोस्ट पर अश्लील कमेंट्स भी कर रहे हैं। मामले में छात्रों के परिजनों ने बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

Betul Samachar
Betul Samachar

एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि छात्रों के परिजनों ने शिकायत की। मामले में हमने कंपनी को पत्र भेजकर डाटा हटाने के साथ ही आईपी एड्रेस मांगा है, जिससे दोषियों को ट्रेस किया जा सके।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!