Betul Samachar: हर साल की तरह इस साल भी रंगपंचमी के एक दिन पहले ग्राम साईखंडारा (सापना डेम) में फागुन मेला लगा जिसमें ग्रामीण एवं विभिन्न गाँव के लोग बडी संख्या में आते है और मेघनाथ बाबा के दरबार मे पूजा अर्चना करते है। ग्राम के मुख्य अतिथि भी इस मेले में उपस्थित रहते है जिसमे वह इस त्यौहार के माध्यम से होने वाली एकता के बारे में भी प्रेरित करते है जिसे सब ग्रामवासी मिलकर इस पारंपरिक त्यौहार पर मेले के माध्यम से मिलकर एकजुट होते है। ऐसे में माध्यम वर्ग के व्यापारियो के लिए भी ख़ुशी का माहोल रहता है जो अपने छोटी से दुकान को लेकर अआगे बढ़ते है।
यह भी देखे:- Multai News: बानूर में मनाया गया फाग महोत्सव एवं जत्रा।
Yamaha की यह हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली स्कूटी को घर ले आये मात्र 2938रु में।